कई बार ऐसा होता है कि हम किसी चीज को पाना चाहते हैं लेकिन उसको पाने की डगर इतनी मुश्किल होती है कि धीरे-धीरे उनका हौसला टूटने लगता है. आसानी से कामयाबी न मिल पाने की वजह से मन भी बदल जाता है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि कमजोर विल पॉवर है। ऐसे में हमेशा ही एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि जब किसी भी काम को करने में असुविधा हो तो यह सोचकर खुद को मोटिवेट करें कि यह करने से मुझे सक्सेस मिल ही जाएगी। अगर पॉजिटिव थिंकिंग है तो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी। यह बातें मोटिवेशनल स्पीकर व कॅरियर काउंसलर इंजीनियर आदित्य गोयल ने कहीं। वह दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और मानव रचना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की ओर से ऑर्गनाइज कॅरियर काउंसिलिंग सेशन में स्टूडेंट्स को कामयाबी के फंडे बता रहे थे। खेल-खेल में स्टूडेंट्स की को-ऑर्डिनेशन क्षमता को भी समझाया। कॅरियर को दिशा देने का वक्त है 12वीं
आदित्य गोयल ने बताया, बेहतर कॅरियर चुनने की जब बारी आती है तो कई बार स्टूडेंट्स जानकारी के अभाव में सही फैसला नहीं ले पाते। कई बार पेरेंट्स भी भावुकता में अपना निर्णय उन पर थोप देते हंै। जिसे स्टूडेंट्स अचीव नहीं कर पाते, जो वह चाहते हैं। 12वीं के बाद का समय कॅरियर का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट होता है। यही वह समय होता है जब कॅरियर की दिशा और दशा तय होती है। ऐसे में अपनी एबिलिटी को पहचानते हुए कॅरियर के लिए गोल सेट करना होता है। उस गोल को अचीव करने के लिए सही दिशा में मेहनत करनी होती है, तभी सक्सेसफुल कॅरियर मिलता है। इसके पहले दैनिक जागरण गोरखपुर के एजीएम प्रवीण कुमार, मानव रचना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रोफेसर व फैकेल्टी ऑफ कॉमर्स की डीन सीएस डॉ। मोनिका गोयल, डिप्टी डायरेक्टर नवीन कुमार, मोटिवेशन स्पीकर व कॅरियर काउंसलर आदित्य गोयल और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट गोरखपुर के सम्पादकीय शिशिर मिश्र ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। एंकरिंग राजेश चौहान ने की। लाइफ में सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी


मानव रचना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रोफेसर व फैकेल्टी ऑफ कॉमर्स की डीन सीएस डॉ। मोनिका गोयल ने स्टूडेंट्स से कहा, किसी भी काम को करने के लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस का होना बहुत जरूरी है, इसके बगैर मंजिल तक पहुंचना आसान नहीं है। लाइफ में कुछ भी बड़ा करना है तो अपने गोल को समझने की जरूरत है। साइंस हो या फिर आट्र्स के स्टूडेंट्स हों, अगर स्किल हो तो लाइफ में ऊंचाइयां प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है। स्किल के जरिए ही कई शख्सियतों ने नौकरी से लेकर खेलों और कई तरह के प्रयोगों से देश-दुनिया में कामयाबी हासिल की है। लाइफ में सबसे पहले गोल तय करना चाहिए, जिसे अचीव करने के लिए पहले से प्रिपेयर हो सकें। उन्होंने कहा, आप भी बड़ी सैलरी ले सकते हो, इसके लिए सही कॅरियर का चुनाव कर लक्ष्य के साथ आगे बढऩा होगा। 31 जनवरी तक फॉर्म फीस में 50 परसेंट डिस्काउंटसेमिनार में मानव रचना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डिप्टी डायरेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि 31 जनवरी तक जो स्टूडेंट्स अप्लाई करते हैं, उन्हें फॉर्म फीस में 50 परसेंट की छूट दी जाएगी। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में अच्छे मॉक्र्स लाते है, उन्हें परसेंटेज के हिसाब से एडमिशन फीस में डिस्काउंट के साथ स्कॉलरशिप दी जाएगी। बेहतर स्कालरशिप पाने के लिए नेशनल एजिबिलिटी टेस्ट दे सकते हैं। अपनी क्षमता जानने के लिए मानव रचना ग्रुप से जुड़ें। उन्होंने बताया कि बेहतर कोर्स के लिए वेबसाइट www.manavrachna.edu.in पर जानकारी ले सकते हैं। कॅरियर काउंसलिंग के लिए 9971696864 नंबर पर बात कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive