- बिजली विभाग शहर के कई सब स्टेशनों की बढ़ाने जा रहा क्षमता

- इन सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ने से पांच लाख लोगों को मिलेगा लाभ

- बिजली विभाग को भी होगा फायदा

GORAKHPUR: बिजली विभाग शहर के लगभग पांच लाख कंज्यूमर्स को इस गर्मी राहत देने की तैयारी में है। शहर के करीब आधा दर्जन सब स्टेशनों की क्षमता बढ़ाई जाएगी, इससे जहां लोकल फॉल्ट के चांसेज कम हो जाएंगे, वहीं गोरखपुराइट्स को बिजली कटौती से कफी हद तक निजात मिल जाएगी। इसमें से कई सब स्टेशन पर क्षमता वृद्धि का कार्य शुरू भी हो गया है।

अब नहीं होगा बवाल

शाहपुर सब स्टेशन शहर का सबसे बवालिया सब स्टेशन हैं। क्षमता के मुताबिक सब स्टेशन न होने से यहां आए दिन लोकल फॉल्ट होते हैं, जिसकी वजह से यहां के लोगों को बिजली कटौती से दो-चार होना पड़ता है। इसकी वजह से यहां के लोगों को आए दिन सड़कों पर उतरना पड़ता है। पिछले साल मई और जून माह मे 10 बार पब्लिक ने हंगामा किया था। बक्शीपुर डिविजन के एक्सईएन आरसी पांडेय का कहना है कि सूरजरकुंड और दुर्गाबाड़ी सब स्टेशन दोनों ओवरलोडेड हैं, इन दोनों सब स्टेशन से हमेशा दो फीडर बंद रखने पड़ते थे। ऐसे में इन दोनों सब स्टेशनों की पांच-पांच एमवीए की क्षमता बढ़ जाने से सब स्टेशन के सभी फीडर एक साथ चालू रहेंगे।

पांच साल तक स्मूद सप्लाई

आरसी पांडेय का कहना है कि इन सब स्टेशनों पर जो लोड बढ़ाने की योजना आगामी पांच साल के लोड को अनुमानित करके बढ़ाया गया है। वर्तमान में इन सब स्टेशन से पांच लाख लोग बिजली का उपयोग करते हैं, लेकिन आने वाले पांच साल में इस एरिया में अधिक से अधिक 10 लाख लोग और बढ़ेंगे, जबकि इन सब स्टेशनों की जो क्षमता वृद्धि की गई है, वह 15 लाख लोगों को अनुमान लगाकर किया गया है। ऐसे में आने वाले पांच साल तक यह सब स्टेशन ओवरलोड से मुक्त हो जाएंगे।

इन सब स्टेशन की बढ़ेगी क्षमता

सब स्टेशन वर्तमान क्षमता प्रस्तावित क्षमता

शाहपुर 25 एमवीए 30 एमवीए

राप्तीनगर 18 एमवीए 20 एमवीए

इंडस्ट्रियल एरिया 10 एमवीए 15 एमवीए

सूरजकुंड 10 एमवीए 15 एमवीए

दुर्गाबाड़ी 10 एमवीए 15 एमवीए

क्षमता वृद्धि का कार्य किया जा रहा है। इससे पब्लिक को अच्छी बिजली मिलेगी। सब स्टेशनों पर गर्मी में होने वाले लोकल फॉल्ट से भी निजात मिल जाएगी। इससे पब्लिक को अधिक बिजली मिलने लगेगी।

आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive