यूथ पर भी चढ़ा बाइकॉथन फीवर
- आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन -7 में शामिल होने के लिए अंडर-14 एज के बच्चे कर रहे हैं साइकिल स्टंट की प्रैक्टिस
- पढ़ाई के साथ-साथ 15 नवंबर को होने वाले बाइकॉथन में शामिल होने के लिए है जबरदस्त एक्साइटमेंट GORAKHPUR: आरपीएम एकेडमी एंड आई नेक्स्ट प्रेजेंट बाइकॉथन सीजन-7 का आगाज हो चुका है। इसमें शामिल होने वाले गोरखपुराइट्स के उपर इसका नशा नजर आने लगा है। पार्टिकसिपेट करने के साथ ही इसमें साइकिल स्टंट दिखाने के लिए यूथ अभी से तैयारियों में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने बाकायदा प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में सुबह-शाम यह यूथ साइकिल स्टंट करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। दूसरी बार करेंगे परफॉर्मसिटी के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम से 15 नवंबर को शुरू होने वाली बाइकॉथन सीजन -7 की रैली में हुजूम उमड़ेगा। इस भीड़ में खुद को अलग दिखाने के लिए यूथ में जबरदस्त क्रेज है। बाइकॉथन में स्टंट दिखाने की तैयारियों में जुटे अनुज ने बताया कि पिछले सीजन में भी उन्होंने अपनी टीम के साथ स्टंट किया था, इस बार के लिए भी वह तैयारियों में जुटे हैं।
बीएमएक्स से हुए इंस्पॉयररेलवे कालोनी में प्रैक्टिस करते अंडर-14 एज के बच्चों की मानें तो साइकिल स्टंट वे एमटीवी पर आने वाले प्रोग्राम बीएमएक्स से इंस्पायर हुए। इस प्रोग्राम में देखकर इन सभी ने यह डिसीजन लिया कि क्यों न साइकिल से स्टंट किया जाए और आई नेक्स्ट बाइकॉथन में शामिल होकर सिटी में खुद की अलग पहचान बनाई जाए। सिटी में बाइक स्टंट तो बहुत होते हैं, लेकिन साइकिल स्टंट के लिए स्टूडेंट्स का कोई ऐसा ग्रुप नहीं है जो अलग मिसाल पेश कर सके, बस इसी इरादे से उन्होंने इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
कोच के बिना तैयारी साइकिल से स्टंट करने वाले वाले बच्चों ने अपनी तैयारी बगैर किसी कोचिंग के शुरू की है। यूथ की मानें तो अभी तक गोरखपुर में कोई ऐसा कोच नहीं है, जो साइकिल स्टंट की बेहतर जानकारी दे सके। इसके लिए उन्होंने टीवी और इंटरनेट को ही कोच बना लिया है। अच्छी से अच्छी परफार्मेस दे सकें, इसके लिए वह इंटरनेट और टीवी प्रोग्राम से हेल्प लेते हैं। यहां तक की इनके पैरेंट्स इन सब चीजों के लिए मना करते हैं, लेकिन साइकिल के जूनून ने उन्हें पूरी तरह से चेंज कर दिया है। स्टंट होगा खास - बिली (आगे के पहिए को उठाकर चलाना) - स्टॉपी (पीछे के पहिए को उठाना)- बेबी क्राइस्ट (जेसिस की तरह साइकिल पर खड़ा होना)
- गे्रविटी वैलेसिंग (दो साइकिल के बीच खड़े रहना) मैं क्लास 9वीं का स्टूडेंट हूं। शाम के वक्त खाली वक्त निकालकर मैं अपनी टीम के साथ बाइकॉथन में शामिल होने के लिए स्टंट की प्रैक्टिस कर रहा हूं। वैसे तो मुझे डांसिंग का बड़ा शौक है, लेकिन जब से आई नेक्स्ट का बाइकॉथन आया। तब से मैनें सिटी में नई पहचान बनाने के लिए टीवी से साइकिल स्टंट सीखे हैं। - अनुज सिंह वैसे तो मुझे स्टंट करना काफी अच्छा लगता है, लेकिन आई नेक्स्ट के बाइकॉथन सीजन-7 में स्टंट दिखाने का मौका मिल रहा है। इसलिए जी जान से प्रैक्टिस में लगा हूं। पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ा समय निकालकर बाइकॉथन में शामिल होने के लिए पैरेंट्स को मनाकर बाइकॉथन में स्टंट दिखाने के लिए टाइम निकालता हूं। - गौरव चौधरी