मांगे नहीं मानी तो होगी भूख हड़ताल
- स्पेशल एग्जाम की डिमांड पर अड़े हैं लॉ स्टूडेंट्स
- डीडीयूजीयू के लॉ स्टूडेंट्स की तरफ से दूसरे दिन भी एडी बिल्डिंग में जारी रहा प्रदर्शन GORAKHPUR: डीडीयूजीयू सेकेंड इयर के लॉ स्टूडेंट्स ने दूसरे दिन भी एडी बिल्िडग में धरना प्रदर्शन जारी रखा। यूनिवर्सिटी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स ने का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। सही नहीं हुआ मूल्यांकनडीडीयूजीयू लॉ स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कापियों के सही ढंग से मूल्यांकन न होने का आरोप लगाते हुए प्रशासनिक भवन पर जमकर नारेबाजी की। पूरे दिन काफी हो-हल्ला के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं आए। प्रदर्शन में मुख्य रूप से बैठे आजाद शत्रु मल्ल, विमल गुप्त, हिमांशु त्रिपाठी, चंद्रेश शर्मा, विवेक त्रिपाठी, सुमित यादव, शिवानंद त्रिपाठी, अखिलेश व मनोज रंजन पांडेय शामिल रहे।
नहीं तो करेंगे प्रदर्शनमंगलवार को प्रशासनिक भवन पर धरना दे रहे स्टूडेंट्स का आरोप था कि लॉ सेकेंड इयर में पढ़ने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया है। जबकि वह स्टूडेंट्स पिछली क्लासेज में अच्छे अंकों से पास हुए हैं। आंसर शीट के हुए मूल्यांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि जब तक स्पेशल परीक्षा नहीं कराई जाती, तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे।