- बीएड सेशन 2014-15 की वार्षिक परीक्षा न होने से बीएड स्टूडेंट्स परेशान

- बीएड वार्षिक परीक्षा न होने और रिजल्ट न आने से एमएड एंट्रेस भी हुआ प्रभावित

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू की तरफ से बीएड सेशन 2014-15 की वार्षिक परीक्षा न होने से स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ गई है। हालत यह है स्टूडेंट्स डेली एग्जाम कराने की मांग को लेकर परीक्षा नियंत्रक ऑफिस की दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें राहत नहीं मिल सकी है। बीएड वार्षिक परीक्षा न होने से एमएड एंट्रेस भी प्रभावित हो रहा है और उसके स्टूडेंट्स भी एंट्रेंस डेट का इंतजार कर रहे हैं। इसका साइड इफेक्ट यह है कि एक साल की डिग्री के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का यह कोर्स अब दो साल में कंप्लीट हो पाएगा।

जारी है डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन समय से प्रवेश, परीक्षा और परिणाम कराने का ढिंढोरा पीट रही है। लेकिन अब तक वह बीएड सेशन 2014-15 का एग्जाम नहीं करा सके। शिक्षा संकाय डीन प्रो। शैलेजा सिंह ने बताया कि बीएड एडमिशन तो टाइम पर हो गए थे, लेकिन बीएड स्टूडेंट्स के डाक्युमेंट्स वेरिफिकेशन में काफी वक्त लग गया जो अब तक चल रहा है।

नंवबर से पहले नहीं डिक्लेयर होगी डेट

यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजेज में करीब दस हजार से ज्यादा बीएड स्टूडेंट्स हैं। जिनके एग्जाम होने बाकी है। वार्षिक परीक्षा कराना भी यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, हालांकि परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह की माने तो परीक्षा कराए जाने की कवायद जारी है। लेकिन अब तक यह डिसाइड नहीं किया गया है कि एग्जाम कब शुरू किया जाए। उधर यूनिवर्सिटी प्रशासन का यह भी तर्क है कि पंचायत चुनाव के चलते वार्षिक परीक्षा की डेट नंवबर से पहले डिक्लेयर नहीं की जा सकती।

बीएड परीक्षा बनी एमएड एंट्रेस में रोड़ा

एमएड सेशन 2015-16 में एडमिशन कराने के लिए बीएड वार्षिक परीक्षा एक बड़ा रोड़ा बना हुआ है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की मानें तो जब तक बीएड की वार्षिक परीक्षा नहीं हो जाती, तब तक एमएड एंट्रेस एग्जाम नहीं कराया जा सकता। इसलिए प्राथमिकता यह है कि जल्द से जल्द बीएड परीक्षा कराकर उसका रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाए, ताकि एमएड एंट्रेस की कार्रवाई शुरू की जा सके।

बीएड 2014-15 के वार्षिक परीक्षा के लिए तैयारी जारी है। लेकिन पंचायत चुनाव बीच में आ गया है। जिसके चलते डिसीजन अभी तक कुछ नहीं लिया जा सका है।

- डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive