यूनविर्सिटी में होगा छात्रसंघ चुनाव!
- छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और कुलपतियों के बीच हुई मीटिंग
- डीडीयूजीयू के वीसी ने छात्रसंघ चुनाव कराए जाने के लिए जताई अपनी सहमति द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: छात्र संघ चुनाव बहाली का रास्ता क्लीयर होता नजर आ रहा है। यूपी सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा कल्पना अवस्थी और कुलपतियों के बीच हुए मीटिंग में लगभग सभी कुलपतियों ने छात्रसंघ चुनाव की बहाली पर अपनी सहमति जता दी है। वहीं डीडीयूजीयू के वीसी ने भी अपनी इच्छा जाहिर कर दी है। हालांकि इस बात का निर्णय अगली बार होने वाले कुलपतियों की मीटिंग में तय होगा कि चुनाव कब और कैसे होंगे? प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और वीसी के बीच हुई मीटिंगट्यूज्डे को पहले से डिसाइडेड प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा कल्पना अवस्थी और कुलपतियों के बीच मीटिंग हुई। मीटिंग के दौरान मैक्सिमम कुलपतियों ने छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए अपने-अपने ढंग से रिपोर्ट दी। मैक्सिमम कुलपति छात्रसंघ चुनाव कराने के पक्ष में रहे। डीडीयूजीयू के वीसी प्रो। अशोक कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव ने सभी कुलपतियों से लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के तहत चुनाव सम्पन्न कराने की बात कही। उन्होंने कहा है कि सभी यूनिवर्सिटी में एक समान नियमों से छात्रसंघ चुनाव हो, इसके लिए सभी कुलपति अपने स्तर से कॉमन मॉडल बनाएं। ताकि चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके। शीघ्र ही इस पर मुद्दे पर दोबारा मीटिंग कर निर्णय लिए जाएंगे।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और कुलपतियों के बीच हुई मीटिंग के दौरान मैंने छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए सहमति जता दी है। कॉमन माडल बनाने की बात कही गई है, जिसे बनाया जाएगा। प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू