तीन छात्रों पर दिन दहाड़े चाकू से हमला
-एमपी इंटर कॉलेज के कैंपस में घटी घटना
-एक घटना छात्रसंघ चौराहे पर घटी GORAKHPUR: एमपी इंटर कॉलेज के कैंपस में छात्रों के दो गुटों के विवाद में चाकूबाजी के दौरान दो स्टूडेंट्स गंभीर रूप से घायल हो गए। कॉलेज के टीचर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घायल छात्रों को डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर स्थिति देखकर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सुलझाने गए थे झगड़ा, कर दिया हमलादेवरिया के बरहज के महिअवा निवासी शुभम यादव एमपी कॉलेज में इंटर कॉमर्स का फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। वहीं सुमित सिंह बिहार के सीवान का रहने वाला है। वह भी क्क्वींका छात्र है। दोनों एमपी इंटर कॉलेज के प्रताप हॉस्टल में रहते हैं। हॉस्टल में ही सूरज सिंह रहता है, जो टेंथ क्लास का छात्र है। ओराप है कि हॉस्टल के ही सिंकदर ने अपने कुछ साथियों के साथ सूरज की पिटाई कर दी। सूरज को पिटता देखकर शुभम और अमित पहुंच गए। बीच बचाव में मनबढ़ छात्रों ने शुभम और अमित को चाकू से घायल कर दिया। चाकू पेट में लगने से दोनों लहूलुहान हो गए। किसी ने कॉलेज के शिक्षक को घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
छात्र संघ चौराहे पर भी स्टूडेंट पर चाकू से हमला
कैंट एरिया में टयूज्डे इवनिंग पल्सर सवार बदमाशों ने एक छात्र को चाकू मार दिया। चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। देवरिया के सीता पट्टी तरकुलवा निवासी तारिक अनवर अहमद खान बिलंदपुर में रामजनम यादव के यहां किराए के मकान में एक हफ्ते से रह रहा था। रानीडीहा में उसने संस्कृत पब्लिक स्कूल से इंटर का प्राइवेट फार्म भर रखा है। टयूज्डे इवनिंग वह संघ चौराहे पर टहलने निकला। इसी बीच दो पल्सर पर सवार पांच युवक पहुंचे और रोककर उसे चाकू मार दिया। चाकू से उसके कंधे, कमर और बांह पर वार किया गया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। तारिक ने घटना की सूचना फोन पर अपने बहनोई को दी। फौरन वह मौके पर पहुंच और पुलिस को घटना की सूचना दिए बिना ही जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देखने के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बाद में तारिक ने पुलिस को बताया कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं है। वह यहां किसी को न जानता है और न किसी को पहचानता हूं।
एमपी कॉलेज में हुई घटना में फेमिली मेंबर्स की शिकायत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर छात्र संघ चौराहे पर दूसरी घटना में भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर कैंट