MMMUT Gorakhpur : 'ग्रैफिटी' में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट, 'हरमोसा' में दिखा फैशन का जलवा
गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें एमएमएमयूटी के अलावा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर और डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ज्यूरी ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी की टीम से पूजा, अमृता सिंह, रोशन सिंह, अभिषेक पासवान और एमएमएमयूटी की टीम के सोनाली, यशी, अंशिका, दिव्यांश और मयंक के भित्ति चित्र की सराहना की। निर्णायक मंडली में वीसी प्रो। जेपी पांडेय, सरोज पांडेय, प्रो। राकेश कुमार, प्रो। पीके सिंह और डॉ। हरीश चंद्रा शामिल रहे। शाम को हरमोसा फैशन शो में स्टूडेंट्स ने स्टाइलिश डे्रस पहनकर रैंपवॉक किया। डिफरेंट कॉम्प्टीशंस में दिखाया टैलेंट
नुक्कड़ नाटक और स्पिलबर्ग में प्रतिभागियों ने अपने अभिनय से निर्णायकों को प्रभावित किया। इसके अलावा गूंज, रागा, मेल-जोल, काइट रनर, बुगी थ्रिल्स, हेयर स्टाइलिंग, लाइवली फेसेट्स, पालेट्स द क्लोसेट, स्केचिंग और ब्रश ऑवर जैसे कॉम्प्टीशंस में गोरखपुर सहित आस-पास के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट कर अपना टैलेंट दिखाया। रात में ईडीएम नाइट का आयोजन हुआ जिसमें डीजे सिड ने अपने प्रस्तुति से स्टूडेंट्स को थिरकने पर मजबूर कर दिया।