फ्यूचर लटका अधर में कैसे बैठें चुप
-अपना भविष्य बिगड़ता देख फिर सड़क पर उतरे बीपीएड स्टूडेंट्स
- वीसी के जवाब से संतुष्ट न होने पर किया हंगामा, एक घंटे जाम रही यूनिवर्सिटी रोड GORAKHPUR : अपने फ्यूचर को बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेज के बीपीएड स्टूडेंट्स अब आर-पार की जंग के मूड में हैं। ट्यूजडे को वीसी से मुलाकात के बाद भी कोई स्थाई समाधान न होता देख एक बार फिर वह सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान करीब एक घंटे तक यूनिवर्सिटी रोड पर ट्रैफिक डिस्टर्ब रहा। एसपी सिटी के आश्वासन के बाद उन्होंने रोड पर से जाम हटाया। सुबह क्क् बजे शुरू हुआ बवालयूनिवर्सिटी के फैसले से नाराज बीपीएड स्टूडेंट्स अपनी डिमांड को लेकर ट्यूजडे को सुबह क्क् बजे यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान पहले वह वीसी से मिलने की जिद करने लगे, जिसपर उनकी चीफ प्रॉक्टर से बहस हुई। मामले की नजाकत को देखते हुए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इसकी सूचना पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन को दे दी। सूचना पर एसपी सिटी सतेंद्र कुमार अपनी हॉक टीम के काफिले के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे। उनकी मौजूदगी में चीफ प्रॉक्टर ने क्0 स्टूडेंट्स को वीसी से बातचीत के लिए ले गए।
संतुष्ट न हुए तो शुरू हुआ हंगामावीसी प्रो। अशोक कुमार से मुलाकात के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स ने वहां पहुंचकर उनके फ्यूचर देख फैसला लेने की बात कही। स्टूडेंट्स का आरोप है कि इस दौरान वीसी ने उन्हें कोई माकूल जवाब नहीं दिया और वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद उनके तेवर उग्र हो गए और वह यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन विरोधी नारे लगाते हुए एडी बिल्डिंग पर हंगामा करने लगे। इस दौरान कई राउंड उनकी चीफ प्रॉक्टर एससी पांडेय के साथ बहसो तकरार भी हुई।
कुछ न होता देख सड़क किया जाम एडी बिल्डिंग पर उनके इस विरोध का कोई असर न होता देख बीपीएड स्टूडेंट्स ने सड़क पर जाने का फैसला किया। इस दौरान पहले वह एडी बिल्डिंग गेट के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगे। वहां पर भी जब कोई बात नहीं बनी तो उन्होंने यूनिवर्सिटी मेन गेट के सामने रोड पर लाइन से बैठ गए और उसे जाम कर दिया। इस दौरान दोनों ही तरफ से आने-जाने वालों को मशक्कत उठानी पड़ी। इस दौरान स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ जमकर नारे लगाते रहे। एक घंटे तक जाम रही रोडयूनिवर्सिटी गेट पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके से जा चुके एसपी सिटी दोबारा अपनी टीम के साथ पहुंच गए। इस दौरान इंस्पेक्टर विजय राज सिंह और महिला थाना की एसओ शालिनी सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुकी थी। पहले उन्होंने स्टूडेंट्स को काफी समझाया, उसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने उन्हें समझाया जिसके बाद वह वापस लौटने को तैयार हुए। इसके बाद उन्होंने पंत पार्क में बैठक की और वेंस्डे कमिश्नर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है।
यह कोर्स एआईसीटीई से संबद्ध है। कॉलेज स्तर से हुई गलतियों और उसके बाद हाल में क्या स्टेटस है, इस संबंध में एआईसीटीई को अवगत कराया जाएगा। उनके निर्देश के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुराना ही फैसला मान्य है। - प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू