आज स्टूडेंट्स भी डालेंगे वोट, चुनेंगे फेवरेट टीचर
- आई नेक्स्ट की टीचर मीटर एक्टिविटी की आज से होगी शुरुआत
- 3 और 4 सितंबर को स्टूडेंट्स डालेंगे वोटGORAKHPUR : यूं तो सभी टीचर्स अपने आप में खास होते हैं, उनका मकसद बच्चों को बेहतर राह दिखाना होता है। वही होते हैं, जिनके सिखाए हुनरमंद देश को आगे ले जाने में अहम रोल प्ले करते हैं। स्कूल टाइमिंग के दौरान पीरियड वन से लास्ट पीरियड तक डिफरेंट टीचर्स स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं, लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसे टीचर्स भी होते हैं जो स्टूडेंट्स के लिए खास होते हैं। उनकी सिखाई बातें उनके दिमाग में घर कर जाती हैं। स्टूडेंट्स के उन्हीं खास टीचर्स की आई नेक्स्ट ने तलाश शुरु की है। इस तलाश को पूरा करने के लिए आई नेक्स्ट 'टीचर मीटर 2015' में स्टूडेंट्स को बैलट पेपर संग वोट डालने का मौका देने जा रहा है। सबसे ज्यादा वोट पाने वाले टीचर को फेवरेट टीचर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
आज तीन स्कूल्स से होगी शुरुआतआई नेक्स्ट की टीचर मीटर एक्टिविटी की शुरुआत थर्सडे को सिटी के तीन स्कूल्स से होगी। इसमें फर्स्ट डे जेपी एजुकेशन एकेडमी, हेरिटेज स्कूल और मॉडर्न हेरिटेज एकेडमी को शामिल किया गया है। वहीं 4 सितंबर को लिटिल स्टार एकेडमी और कैंटन पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स को वोट डालने का मौका दिया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स को एक बैलट पेपर प्रोवाइड किया जाएग, जिसमें स्टूडेंट्स को अपने फेवरेट टीचर्स का नाम लिखकर वहां रखे बैलट बॉक्स में डालना होगा। इसके बाद टोटल वोट्स में जिस टीचर्स को ज्यादा वोट मिले होंगे, उसे ही फेवरेट टीचर चुना जाएगा। इसमें क्लास 6 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेशन का मौका मिलेगा।