बिजली, पानी को लेकर हॉस्टलर्स ने की तालाबंदी
- डीडीयूजीयू के हॉस्टलर्स ने एडी बिल्िडग पर जमकर की नारेबाजी
- नाराज स्टूडेंट्स ने एडी बिल्डिंग के दोनों गेट पर की तालाबंदी - यूनिवर्सिटी पहुंचे स्टूडेंट्स और कर्मचारियों को आने जाने में हुई दिक्कतें GORAKHPUR: बिजली, पानी की समस्या से जूझ रहे डीडीयूजीयू हॉस्टलर्स को एक बार फिर से एडी बिल्िडग पर प्रदर्शन करने को बाध्य होना पड़ा। घंटों प्रदर्शन कर रहे हॉस्टलर्स की मानें तो पिछले दो दिनों से हॉस्टल में बिजली की समस्या है। जिससे पानी की भी किल्लत हो गई है। इस मामले में शिकायत के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन के जिम्मेदार बजाए समाधान करने के चुप्पी साधे हुए हैं। इससे नाराज हॉस्टल ने यूनिवर्सिटी एडी बिल्डिंग पर जमकर प्रदर्शन किया और तालाबंदी कर दी। स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो स्टूडेंट्स उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। दोपहर शुरू कर दी नारेबाजीसैकड़ों की संख्या में डीडीयूजीयू हॉस्टलर्स गुरुवार की दोपहर 12 बजे एडी बिल्िडग पहुंचे। मांगों को लेकर उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चारों ब्वॉयज हॉस्टल के स्टूडेंट्स को कहना है कि हॉस्टल में हमेशा बिजली की समस्या बनी रहती है। यूनिवर्सिटी के लिए जो ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं, वह अक्सर फुंक जाते हैं। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यही रीजन रहा कि पिछले दो दिनों से हॉस्टल में बिजली की आंख मिचौली से हॉस्टलर्स बेहद परेशान हैं। सेमेस्टर एग्जाम शुरू होने के बाद भी इसका सॉल्युशन नहीं मिल सका है।
रात भर हुए परेशान हॉस्टलर्स का आरोप था बुधवार की रात भर बिजली न होने से उन्हें पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। साथ ही पानी के संकट से भी दो-चार होना पड़ा। सुबह ही दर्जन भर से उपर छात्रों की परीक्षा थी। मगर बिजली न होने से उनकी तैयारी ठीक से नहीं हो पाई। आक्रोशित हॉस्टलर्स ने एडी बिल्िडग के दोनों तरफ से मेन गेट पर तालाबंदी कर दी। इससे करीब डेढ़ घंटे तक कर्मचारी और स्टूडेंट्स का आवागमन बधित रहा। बाद में यूनिवर्सिटी प्रशासन के जिम्मेदारों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। यूनिवर्सिटी कैंपस में चार ट्रांसफॉर्मर लगे हैं। इनमें से दो ट्रांसफार्मर फुंक गए थे। जिसके कारण यह समस्या आई। ट्रांसफॉर्मर फुंक जाने के बाद इसे ठीक कराने की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी जेई की है, लेकिन जेई के ढुलमुल रवैये के चलते स्टूडेंट्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। यूनिवर्सिटी के जई श्रवण कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा।हॉस्टलर्स की बिजली और पानी की समस्या थी। इसे दूर कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही परेशानी से छात्रों को मुक्ती मिलेगी।
डॉ। सतीश चंद्र पांडेय, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू