- डीएवी पीजी कॉलेज में नये व पुराने स्टूडेंट्स से वसूले जा रहे हैं एकस्ट्रा रुपए

- स्टूडेंट्स संबंधित क्लर्क से कई बार कर चुके हैं बहस

- मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रिंसिपल ने जांच का दिया भरोसा

GORAKHPUR: डीएवी पीजी कॉलेज में एडमिशन के दौरान एक्सट्रा फीस वसूली का मामला सामने आया है। स्टूडेंट्स की मानें तो जितने की रसीद की दी जा रही है उससे ज्यादा उनसे वसूला जा रहा है। इसके लिए कई बार फीस काउंटर पर स्टूडेंट्स और क्लर्क के बीच बहस भी हो चुकी है, लेकिन कॉलेज प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है।

वसूल रहे हैं एक्स्ट्रा चार्ज

बता दें, इन दिनों कॉलेजेज में एडमिशन प्रॉसेस चल रहे हैं। कई जगहों पर यूजी और पीजी फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन हो भी चुके हैं, लेकिन इस दौरान वसूली जाने वाली निर्धारित फीस के अलावा भी स्टूडेंट्स से एक्स्ट्रा चार्ज के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। इसके लिए स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रबंधन से शिकायत भी की है, लेकिन संबंधित क्लर्क पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

रसीद में भी नहीं है पूरा ब्योरा

कॉलेज में एडमिशन लिए नये और पुराने स्टूडेंट्स का कहना है कि एक्स्ट्रा रुपए तो लिए ही जाते हैं, लेकिन जो रसीद दी जाती है। उसमें न तो प्रवेश शुल्क का जिक्र किया जाता है और ना ही परीक्षा शुल्क, यूनियन शुल्क, राष्ट्र गौरव शुल्क, परिचय शुल्क, क्रीड़ा शुल्क, नामांकन शुल्क, अंकपत्र शुल्क का भी पूरा विवरण दिया जाता है। रसीद पर ऑलरेडी लिखा हुआ है कि रसीद का विस्तार विवरण दिया जाए।

पिछले साल भी स्टूडेंट्स ने उठाए थे सवाल

ऐसा नहीं है कि स्टूडेंट्स से मनमानी वसूली का मामला इससे पहले कभी नहीं हुआ। पिछले साल भी नये और पुराने स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रबंधन और प्रिंसिपल से इस बात की शिकायत की थी, लेकिन स्थिति में सुधार होने के बजाय फिर से उन्हीं चीजों को इस सेशन में भी दोहराया जा रहा है।

मैं बीए थर्ड इयर का स्टूडेंट हूं। मैने बीते दिनों एडमिशन लिया है। मुझे 3,333 रुपए की रसीद दी गई, लेकिन 3,533 रुपए वसूले गए।

- नवनीत गौड़

मैंने बीएससी फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन लिया है। मुझसे 5,200 रुपए वसूले गए, जबकि 3,800 रुपए की रसीद दी गई। इसके लिए संबंधित क्लर्क से पूछा तो उसने एक्स्ट्रा फीस की बात कहकर टाल दी।

दीप चंद्र

मैंने बीए फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन लिया है। मुझसे 3637 रुपए वसूले गए। जबकि 3337 रुपए की रसीद दी गई। इसके लिए काउंटर पर बहस भी हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

अभिषेक कुमार मिश्रा

यह बेहद गंभीर मामला है। इस मामले में संबंधित क्लर्क से पूछताछ की जाएगी। इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है कि कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज मांगता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

आरएस राय, प्रिंसिपल, डीएवी पीजी कॉलेज

Posted By: Inextlive