GOLA BAZAR: स्थानीय उपनगर स्थित वीएसएवी इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित एनसीसी जूनियर व सीनियर डिवीजन की भर्ती में छात्रों ने भारी उत्साह दिखाया। भर्ती के लिए पहुंचे जूनियर डिवीजन के 375 छात्रों में से 45 छात्रों का चयन किया गया। सीनियर डिवीजन में 450 छात्रों में से 76 छात्र शारीरिक दक्षता व लिखित परीक्षा लेकर चयनित हुए। 45 यूपी बटालियन एनसीसी की कमांडिंग ऑफिसर ले। कर्नल माध्वी सिंह के निर्देश पर भर्ती लेने पहुंची टीम ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत दौड़, सिटअप, पुशअप आदि प्रतियोगिता कराई। इसके बाद मानसिक परीक्षण के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। चयनित छात्रों को संबोधित करते हुए ट्रेनिंग ऑफिसर विष्णु बहादुर केसी ने कहा कि एनसीसी से अनुशासन और देश प्रेम की भावना प्रबल होती है। यह जीवन जीने की कला सीखाता है। इसमें चयनित छात्र भाग्यशाली हैं जिन्हें देशसेवा का अवसर प्राप्त होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम मिश्र ने चयनित छात्रों को बधाई दी। इस मौके पर ले। शशिमौलि त्रिपाठी, चीफ ऑफिसर ईश्वरी शरण पांडेय, सूबेदार रतन सुन, हवलदार संगीत राय, बालकुमार राज, गुरु प्रसाद पांडेय, अमाराज गुरुंग आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive