स्टूडेंट्स को ट्रैफिक की कमान, एसपी ट्रैफिक ने काटा चालान
-शहर के प्रमुख चौराहों पर एमजी इंटर कॉलेज के बच्चों ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था
- एसपी ट्रैफिक ने स्टेशन रोड पर दर्जन भर से ज्यादा डग्गेमारों का काटा चालान GORAKHPUR: ट्रैफिक व्यवस्था का चुस्त दुरुस्त और गोरखपुर को जाम मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक विभाग का अभियान जारी है। इस क्रम में शनिवार को एक तरफ जहां पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एमजी इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने संभाली, वहीं एसपी ट्रैफिक ने रेलवे स्टेशन रोड पर बेतरतीब खड़ी होने वाली डग्गेमार बसों पर शिकंजा कसा। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा गाडि़यों का चालान काटा गया। वहीं रोडवेज बस ड्राइवर्स को रोड पर बस खड़ा करने के लिए आखिरी वार्निग भी मिली। स्टूडेंट्स को कमान, नहीं लगा जामसिटी के सबसे ज्यादा जाम लगने वाले एरिया असुरन, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, असुरन चौराहा, रूस्तमपुर चौराहे पर रोज की तरह जाम नहीं था। यहां गाडि़यां आसानी के साथ फर्राटा भर रहीं थी। ऐसा इसलिए था कि क्योंकि एमजी इंटर कॉलेज के स्टूडेंट्स ने ट्रैफिक व्यवस्था की कमान के साथ अवयेरनेस कैंपेन भी चला रखा था। जहां जरा सा जाम लगता, वह लोगों को ट्रैफिक रूल्स समझाकर रास्ता खाली करा देते।
रोडवेज पर चला एसपी का डंडाएक तरफ जहां बच्चों ने ट्रैफिक सुधारने का बीड़ा उठा रखा था, वहीं दूसरी तरफ शहर को जाम के झाम से आजादी दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक भी अपनी टीम के साथ मुहिम पर थे। स्टेशन रोड पर दोपहर करीब 12 बजे एसपी ट्रैफिक का डंडा चला। इस दौरान न सिर्फ बेतरतीब खड़ी गाडि़यों पर कार्रवाई की गई, बल्कि डग्गेमार बसों का भी चालान काटा गया। इस कार्रवाई की जद में करीब दर्जन भर से ज्यादा गाडि़या आई। इतना ही नहीं यूपी रोडवेज गोरखपुर डिपो के सामने बेतरतीब गाडि़यों के खड़ी होने पर एसपी ने रोडवेज कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। रोडवेज कर्मचारियों को निर्देश दिया कि गाडि़यों को बस स्टेशन परिसर से ही आपरेट कराएं। रोड पर बसें खड़ी दिखी तो खैर नहीं।
यातायात माह के दौरान पब्लिक को यातायात के नियमों व संकेतों के बारे में बताया जा रहा है। वहीं स्टेशन रोड पर डग्गेमार वाहनों का चालान काटा गया है। श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक