स्पेशल एग्जाम की मांग पर अड़े स्टूडेंट्स
- डीडीयूजीयू लॉ डिपार्टमेंट के 70 परसेंट फेल स्टूडेंट्स ने शनिवार को फिर से शुरू किया धरना
- एडी बिल्िडग के पूर्वी गेट पर चल रही थी नारेबाजी और लॉ डिपार्टमेंट में चल रही थी बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक GORAKHPUR: डीडीयूजीयू लॉ डिपार्टमेंट के फेल हुए स्टूडेंट्स का धरना शनिवार को फिर से शुरू हो गया। स्टूडेंट्स का कहना था कि जब तक उनके फेवर में निर्णय नहीं आ जाता, तब तक वह विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को काबू करने के लिए कैंट पुलिस मौके पर मौजूद रही। स्टूडेंट्स की मांग है कि यूनिवर्सिटी सभी स्टूडेंट्स को राहत दे और उनका स्पेशल एग्जाम कराए, विभागाध्यक्ष को हटाया जाए। इसके साथ ही सेंट एंड्रयूज के क्लर्क, प्रिंसिपल और दोषी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। परीक्षा समिति करेगी फैसलायूनिवर्सिटी वीसी के वादे के मुताबिक, शनिवार को बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक बुलाई गई। एक तरफ लॉ डिपार्टमेंट डीन प्रो। जितेंद्र तिवारी और हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ। अरविंद मिश्रा समेत तमाम सदस्य बैठक में अपनी-अपनी राय रखी। इस दौरान आपस में मतभेद नजर आया। दो घंटे चली मीटिंग में सभी सदस्यों ने कॉपी के मूल्यांकन में हुई गड़बडि़यों को लेकर चर्चा की। मीटिंग के बाद इसकी गोपनीय रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को भेज दी गई है। जल्द ही परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।
मांगे न पूरी हुई तो उग्र आंदोलन एक तरफ यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक चल रही थी। वहीं एडी बिल्िडग के पूर्वी गेट पर सैकड़ों की संख्या में बैठे लॉ स्टूडेंट्स जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस मामले में स्टूडेंट्स का कहना है अगर यूनिवर्सिटी स्पेशल एग्जाम नहीं कराती और उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी।