आरटीआई भी नहीं दे सका स्टूडेंट्स को राहत
- आरटीआई के थ्रू कॉपी देखने वाले स्टूडेंट्स नहीं दिखे सैटिस्फाई
- डीडीयूजीयू के कमेटी हॉल में वेंस्डे को 102 स्टूडेंट्स ने देखी कॉपियां GORAKHPUR: एग्जाम में सही लिखने के बाद भी मेरे मार्क्स कम क्यूं हैं, इसे जानने के लिए स्टूडेंट्स ने आरटीआई का सहारा लिया। यूनिवर्सिटी ने वेंस्डे को कॉपी दिखाई। इसमें मैक्सिमम स्टूडेंट्स कॉपी देखने के बाद में संतुष्ट नहीं दिखे। स्टूडेंट्स की मानें तो आंसर सही होने के बाद भी उन्हें कम नंबर दिए गए हैं। इस दौरान जिन स्टूडेंट्स के टोटल मार्क्स में गलतियां पाई गई, उसे सुधारने के लिए एग्जामिनेशन कंट्रोलर के थ्रू डिपार्टमेंट के एचओडी को भेज दिया गया है। 102 स्टूडेंट्स ने देखी कापियांडीडीयूजीयू की तरफ से आयोजित वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद जिन स्टूडेंट्स के मार्क्स कम आए थे। उनमें से बड़ी तादाद में सैकड़ों स्टूडेंट्स ने आरटीआई लगाई थी। इस सीरीज में वेंस्डे को उन्हें कॉल कर बुलाया गया। एग्जामिनेशन कंट्रोलर की मानें तो टोटल 102 स्टूडेंट्स कॉपी देखने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्हें एडी बिल्डिंग स्थित कमेटी हाल में कॉपियां दिखाई गईं। इसमें एमकॉम के 8, एमए के 34 और एमएससी के 60 स्टूडेंट्स ने अपनी कॉपियां देखीं।