शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए भटक रहे बीएड छात्र
- ऑनलाइन आवेदन में गलत फीडिंग के कारण फंसी दर्जनों छात्र-छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति
GORAKHPUR: जिले के दक्षिणांचल में स्थित शांति देवी महिला सशक्तिकरण महाविद्यालय और नेशनल पीजी कॉलेज बड़हलगंज के बीएड छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति गलत फीडिंग के कारण अटक गई है। अब ये छात्र छात्रवृत्ति के लिए 60 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय स्थित समाज कल्याण कार्यालय का चक्कर काट रहे है। सोमवार को जिला मुख्यालय आए छात्र संजीव कुमार, इंद्रेश, शहबाज, विकास, प्रिति नायक, साधना तिवारी, वंदना, संगीता, मानसी, साधना आदि ने बताया कि कॉलेज से उनका फार्म ठीक भरा गया था। समाज कल्याण कार्यालय ने उसको दुरुस्त करते समय गलत कर दिया। जिससे उनकी शुल्क प्रतिपूर्ति रुक गई है। अपने पूरे पेपर की कॉपी और एक-एक अप्लीकेशन कार्यालय को दिया। बीएड छात्रों का कहना था इस मई के लास्ट या जून के फर्स्ट वीक में हमारी परीक्षा होगी। छात्रवृत्ति नहीं मिली तो बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा से वंचित हो सकते हैं।
वर्जन आनलाइन आवेदन छात्रों द्वारा ही भरा गया था। विभाग की ओर से उसमें कुछ नहीं किया गया। छात्र साइड पर देख डाटा फीडिंग में हुई गड़बड़ी को समझ लें और एक प्रत्यावेदन कार्यालय में दें। -सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी