- तमंचे की बट मारकर की वारदात

- बांसगांव के कचरी रोड की घटना

GORAKHPUR: बांसगांव एरिया में बदमाशों ने छात्रों पर हमला बोलकर नकदी लूट ली। घटना रविवार की दोपहर करीब एक बजे हुई। लूट की सूचना पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने आपसी विवाद में मारपीट का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। आरोप है कि तहरीर बदलवाकर पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।

लेना था कोचिंग में एडमिशन

उनवला खास निवासी अभय सिंह और अशोक सिंह परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। शहर के एक कोचिंग सेंटर में उनको एडमिशन कराना था। रविवार की सुबह 10 बजे बैग में 97 हजार रुपए लेकर दोनों गोरखपुर आ रहे थे। बांसगांव एरिया में हरनहीं के पास पहुंचे तभी बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोप है कि तमंचे की बट से आलोक के सिर पर हमला करके बदमाश नकदी लूटकर हरनहीं-खजुरी मार्ग पर फरार हो गए।

पुलिस ने बदलवा ली तहरीर

बदमाशों के भागने पर छात्रों ने पुलिस को सूचना दी। लूटपाट की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने लूट की सूचना को फर्जी बताया। करीब दो घंटे माथापच्ची करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया। सात लोगों के खिलाफ मारपीट, जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया। पीडि़त अशोक ने आरोप लगाया कि दबाव देकर उन लोगों से पुलिस लूट की तहरीर बदलवा ली।

Posted By: Inextlive