'शिक्षा से समाज में मिलती है प्रतिष्ठा'
SAHJANWA:
छात्र जीवन हमारा स्वर्णिम समय होता है। बस इसे संवारने की जरूरत होती है। शिक्षा ही हमें समाज में सर्वोच्च स्थान दिला सकती है। ये बातें दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण के दौरान बतौर मुख्य अतिथ राजनीति विज्ञान के प्राचार्य डॉ। दयाशंकर प्रसाद ने कही। समय का उचित उपयोग करें डॉ। दयाशंकर ने कहा कि प्रकृति मनुष्य को दो चीजे समान रूप से प्रदान की है। समय और बुद्धि। अपने समय का समुचित उपयोग कर श्रेष्ठ मानव बना जा सकता है। विशिष्ट अतिथि रमेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र जीवनकाल में सबकी परख करनी चाहिए लेकिन ग्रहण सिर्फ शुभ का करना चाहिए। इस दौरान प्राचार्य डॉ। धर्मेन्द्र प्रताप शाही ने छात्रों को किताबों के साथ जीवन से भी ज्ञान अर्जित करने के लिए कहा।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कॉलेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। संचालन डॉ। प्रेमसुंदरी ने किया। इस अवसर पर डॉ। निरंकार लाल, डॉ। करुणेश त्रिपाठी, डॉ। नीतू मौर्य, डॉ। विमल मिश्रा। कमलेश यादव, पवन कुमार, सुषमा सिंह, अनूप चौधरी, परशुराम शुक्ला, ओमप्रकाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।