डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सेशन 2023-23 में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए सोमवार को काउंसिलिंग हुई. पहली कटऑफ मेरिट लिस्ट के अनुसार स्टूडेंट्स ने अपने डिपार्टमेंट्स में डॉक्यूमेंट वेरिफेकन कराया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पहले दिन बीए, बीबीए, बीटेक, बीएससी बायो, बीएससी एजी, बीएससी मैथ, बीकॉम, बीकॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस सहित कई प्रोग्राम्स के लिए काउंसिलिंग हुई। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के बाद काफी एक्साइटेड रहे। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स को सर्वर प्रॉब्लम की वजह से काउंसिलिंग लेटर डाउनलोट करने में दिक्कत हुई। मंगलवार को होने वाली काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने कटऑफ जारी कर दिया। क्लासरूम्स में दिखी भीड़इस बार ज्यादातर प्रोग्राम्स में काउंसिलिंग उससे संबंधित डिपार्टमेंट में ऑर्गनाइज हो रही है। पहले दिन क्लासरूम में स्टूडेंट्स की भारी भीड़ देखने को मिली। भीड़ में गर्मी से बच्चे काफी परेशान दिखे। वहीं, साथ आए पेरेंट्स को बाहर घंटो इंतजार करना पड़ा। जानकारी के अभाव में हुई परेशानी


जानकारी के अभाव में बहुत से स्टूडेंट्स अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में भटकते दिखे। काउंसिङ्क्षलग में एक बड़ी समस्या बहुत से अप्लीकेंट्स का एडमिशन फॉर्म काउंसिङ्क्षलग वाली जगह तक न पहुंच पाने के चलते आई। काउंसिङ्क्षलग में लगे टीचर्स इसे लेकर परेशान रहे। बाद में उन्होंने काउंसिङ्क्षलग लेटर पर अस्थायी रूप से एडमिशन प्रोसेस पूरा करने का फैसला किया, जिससे काउंसिङ्क्षलग का काम आगे बढ़ सका। जरूरी सर्टिफिकेट्स की औपचारिकता पूरी न होने के चलते भी बहुत से अप्लीकेंट्स भटकते दिखे।आज के लिए कटऑफ मेरिटबीएएलएलबी - बीएएलएलबी बिल्डिंग, एमपी कैंपस

अनरिजव्र्ड मेन लिस्ट के छूटे स्टूडेंट्स, स्पेशल केटेगरी और कर्मचारी पाल्य (टाइम सुबह 10 से 11:30 बजे तक) अनरिजव्र्ड वेटिंग - 110 माक्र्स या इससेे अधिक (टाइम सुबह 11:30 से 12 बजे तक)ईडब्ल्यूएस - 114 माक्र्स या इससेे अधिक (टाइम 12:30 से 2:30 बजे तक)ओबीसी - 112 माक्र्स या इससेे अधिक (टाइम 12:30 से 2:30 बजे तक)एससी - 98 माक्र्स या इससेे अधिक (टाइम 12:30 से 2:30 बजे तक)एसटी - 86 माक्र्स या इससेे अधिक (टाइम 12:30 से 2:30 बजे तक)बीएजेएमसी - आर्ट फैकल्टी, रूम नंबर 126अनरिजव्र्ड मेन लिस्ट के छूटे स्टूडेंट्स और 74 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 12 बजे तक)अनरिजव्र्ड वेटिंग लिस्ट - 68 माक्र्स या इससेे अधिक (टाइम 12 से 2 बजे तक)ओबीसी - 56 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 2 बजे तक)एससी, एसटी - सभी (टाइम 10 से 2 बजे तक)बीएससी एजी - दीक्षा भवन फस्र्ट फ्लोरओबीसी - 80 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 4 बजे तक)ईडब्ल्यूएस - 74 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 4 बजे तक)बीए - आर्ट फैकल्टी

अनरिजव्र्ड - 104 माक्र्स या इससे अधिक सुबह 10 बजे से, 100 या उससे अधिक माक्र्स दोपहर 12 बजे से और 98 या उससे अधिक माक्र्स दोपहर बाद 2 बजे सबीएससी मैथ्स - दीक्षा भवन फस्र्ट फ्लोरअनरिजव्र्ड - 86 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 4 बजे तक)ओबीसी - 82 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 4 बजे तक)ईडब्लूएस - 80 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 4 बजे तक)बीएससी बायो - दीक्षा भवन फस्र्ट फ्लोरअनरिजव्र्ड - 100 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 4 बजे तक)ओबीसी - 90 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 4 बजे तक)ईडब्लूएस - 82 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10 से 4 बजे तक)बीकाम (बैंङ्क्षकग एंड इश्योरेंस) - कॉमर्स बिल्डिंगअनरिजव्र्ड वर्ग - 114 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 11 से 2 बजे तक)ओबीसी - 106 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 11 से 2 बजे तक)एससी - 82 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 11 से 2 बजे तक)एसटी - 68 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 11 से 2 बजे तक)बीबीए - कॉमर्स बिल्डिंगओबीसी - 110 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10:30 से 2 बजे तक)एससी- 84 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10:30 से 2 बजे तक)
एसटी - 68 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10:30 से 2 बजे तक)ईडब्लूएस - 108 माक्र्स या इससे अधिक (टाइम 10:30 से 2 बजे तक)बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट - सभी कैंडिडेट्स, दीक्षा भवनमुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरा मेरा एडमिशन यूनिवर्सिटी कैंपस में हो गया। स्कूल लाइफ से कॉलेज लाइफ में आने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।सीमांशी दुबे, फाइन आट्र्सयूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलने के बाद मुझे बहुत खुशी हो रही है। अब रेग्युलर स्कूल ड्रेस में आने की जरूरत नहीं है।उमर अब्दुल्लाह, बीए ऊर्दूपिछले दिनों देखा कि अचानक बीच सेशन में फीस का बढ़ गई जो ठीक नहीं था। अगर आगे ऐसा होता है तो मेरे लिए काफी प्रॉब्लम होगी क्योंकि वेबसाइट पर दिखाए गए फीस को देखकर ही मैने एडमिशन लिया है। विधि, बीटेककाउंसिलिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं हुई। सबकुछ आसानी से हो गया। यूनिवर्सिटी कैंपस में एडमिशन होने के बाद काफी एक्साइटेड हूं। प्रभात कुमार, बीएससी एजी

Posted By: Inextlive