- VIT university presents inext engineering gateways 2016 में सुलझेगी हर उलझन

- DDUGU के दीक्षा भवन में 22 व 23 नवंबर को इंजीनियरिंग ऐस्पिरेंट्स के लिए आयोजित होगा सेमिनार

GORAKHPUR: पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स की इंजीनियरिंग के बारे में तमाम सवालों के जवाब वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 सेमिनार में मिलेंगे। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंजीनियरिंग का ख्वाब देखने वाले स्टूडेंट्स की हर उलझन को वीआईटी यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट सुलझाने में उनकी मदद करेंगे। वहीं फिजिक्स, मैथ और केमेस्ट्री में आने वाली प्रॉब्लम के संबंध में भी लोकल एक्सपर्ट हर सवाल का जवाब देंगे।

दो दिन का होगा सेमिनार

यह सेमिनार 22 और 23 नवंबर को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में आयोजित होगा। इसके लिए दो सेशन निर्धारित किया गया है। पहला सेशन सुबह 9-11 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 12 से 2 बजे तक के लिए होगा।

प्रिंसिपल कोट्स

वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 प्रजेंट बाई जोश प्लस सेमिनार बेहद सराहनीय है। पीसीएम ग्रुप के बच्चों के लिए यह सेमिनार काफी फायदेमंद होगा।

राधा चड्ढ़ा, प्रिंसिपल, सेंट्रल एकेडमी, तारामंडल

आईनेक्स्ट और वीआईटी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित सेमिनार में स्टूडेंट्स व उनके पैरेंट्स को काफी जानकारी मिलेगी। पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स को इस सेमिनार से काफी कुछ हासिल होगा।

संगीता प्रसाद, प्रिंसिपल, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, मानीराम

वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रजेंट आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 सेमिनार से स्टूडेंट्स को निश्चित तौर पर काफी फायदा मिलेगा। स्टूडेंट्स के मन में कोई संशय होगा तो वह दूर हो जाएगा।

राहुल उपाध्याय, प्रिंसिपल, आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल

आईनेक्स्ट और वीआईटी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित यह सेमिनार बेहद सराहनीय है। एक बार फिर इंजीनियरिंग ऐस्पिरेंट्स के लिए यह मददगार साबित होगा।

- डॉ। राहुल राय, प्रिंसिपल, लिटिल स्टार एकेडमी

Posted By: Inextlive