- असुरन रोड स्थित आईटीआई ग‌र्ल्स कॉलेज की स्टूडेंट्स ने किया विरोध प्रदर्शन

-रिजल्ट डिक्लेयर करने की कर रही थीं मांग

GORAKHPUR: çप्रंसिपल के रिजल्ट डिक्लेयर करने के सिर्फ आश्वासन से आजिज आईटीआई ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स के सब्र का बांध वेंस्डे को टूट गया। असुरन स्थित आईटीआई महिला विश्व बैंक कॉलेज, रेलवे कॉलोनी में आईटी ट्रेड की ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स ने जमकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि ख्0क्फ् में ही उनके रिजल्ट डिक्लेयर हो जाने चाहिए थे, लेकिन प्रिंसिपल सिर्फ कोरा आश्वासन ही देते रहे और रिजल्ट अब तक डिक्लेयर नहीं किया गया।

जमकर किया हंगामा

प्रदर्शन कर रही करीब म्0 से ज्यादा आईटी ट्रेड की स्टूडेंट्स की मांग थी कि उनका ख्0क्ख्-क्फ् (बीबीटी-क् और बीबीटी-ख्) सेशन का रिजल्ट अभी तक डिक्लेयर नहीं किया गया है, जिसके चलते उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। वह न तो डिप्लोमा के लिए कहीं अप्लाई कर पा रही हैं और न ही वह आगे अपने करियर को लेकर कुछ निर्णय ले पा रही हैं।

प्रिंसिपल मिलते ही नहीं

स्टूडेंट्स की माने तो जब रिजल्ट डिक्लेयरेशन की मांग को लेकर प्रिंसिपल धीरेंद्र कुमार सुमन से मिलने जाओ तो वह पहले तो मिलते नहीं और जब मिलते हैं तो केवल आश्वासन देते हैं। इस मामले में आज तक कॉलेज प्रशासन की तरफ से हमेशा ही ढुलमुल रवैया अपनाया गया। आक्रोशित स्टूडेंट्स का कहना था कि उनके अंकपत्र तो आए नहीं है, साथ ही क्रास लिस्ट भी नहीं आए हैं। इतना ही नहीं इस कोर्स को पूरा करने में उनके क्भ् से ख्0 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं।

अंकपत्र में कुछ त्रुटियां हैं जो परिषद स्तर पर सुधारा जाना है। इसके लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

डीके सुमन, प्रिंसिपल, आईटीआई रेलवे कॉलोनी

Posted By: Inextlive