Cbse Results 2022: रिजल्ट की उल्टी गिनती शुरू, बढ़ा स्टूडेंट्स का एक्साइटमेंट
गोरखपुर (ब्यूरो).जैसा कि यूपी बोर्ड ने पहले ही हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी कर नए सेशन की पढ़ाई स्टार्ट कर दी। सेशन लेट होने का डर सीबीएसई स्कूलों को भी परेशान करने लगा तो यहां भी 11 वीं की पढ़ाई स्टार्ट कर दी गई। अधिकतर स्कूलों के स्टूडेंट ने 11वीं में एडमिशन भी ले लिया, लेकिन अभी भी उनके अंदर इस बात का डर जरूर देखने को मिल रहा है कि रिजल्ट आखिर क्या होगा। 11वीं की पढ़ाई में स्टूडेंट का मन भी इसी वजह से नहीं लग रहा है। 26 अप्रैल से स्टार्ट हुए एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल टर्म 2 के एग्जाम 26 अप्रैल को स्टार्ट हुए। जो 25 मई तक समाप्त हो गए। इसी तरह 12 वीं टर्म 2 का एग्जाम 27 अप्रैल से स्टार्ट होकर 15 जून तक चला। इस तरह हाईस्कूल की कॉपियां पहले ही जांच ली गई थी। इसलिए स्कूलों का मानना था कि हाईस्कूल का रिजल्ट जल्दी आ जाएगा। जबकि इंटर के रिजल्ट में जुलाई लास्ट तक भी जा सकता है। ऐसा अंदाजा लगाया गया।15 जुलाई तक आ सकता है रिजल्ट
स्कूलों की मानें तो 15 जुलाई तक हाईस्कूल का रिजल्ट आ सकता है। जबकि इंटर के रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार फस्र्ट टर्म के नंबर और सेंकेंड टर्म के नंबर को लेकर भी कुछ मतभेद चल रहा है। स्टूडेंट्स ने मांग की है कि दोनों टर्म में जिसमे अच्छा नंबर हो उसे ही मेन माना जाए। जबकि बोर्ड टर्म 2 को ही मेन मान कर चल रहा है। इसको लेकर अभी बोर्ड कुछ डिसाइड नहीं कर पाया है। इस वजह से भी रिजल्ट में लेट हो रही है।स्कूल - 123दसवीं का एग्जाम दिए स्टूडेंट- 1300012 वीं का एग्जाम दिए स्टूडेंट- 10000कई बार रिजल्ट की डेट चेंज हो चुकी। अब तो रिजल्ट का और भी बेसब्री से इंतजार है। पेपर अच्छा हुआ है। लेकिन एग्जाम के बाद रिजल्ट को लेकर एक डर बना रहता है।खनक मित्तल, 10वीं स्टूडेंटहाईस्कूल का पेपर काफी पहले खत्म हुआ था। ऐसा लग रहा था कि रिजल्ट भी जल्दी ही आ जाएगा। कई बार ये बताया कि कल रिजल्ट आ जाएगा लेकिन आया नहीं।- अभिषेक कुमार, 10वीं स्टूडेंटपूजा तो मैं रोज करती हूं, लेकिन इधर जब भी आरती करती हूं तो रिजल्ट सामने आ जाता है। ईश्वर हमेशा अच्छा करते हैं। मेरा पेपर बहुत अच्छा हुआ है। उम्मीद है नंबर भी अच्छे आएंगे।- आकृति शुक्ला, 10 वीं स्टूडेंट
पहली बार ऐसा हो रहा है कि देखते देखते कई डेट बीत गई और अभी तक रिजल्ट नहीं आया। मैं ये जानती थी कि एक डेट निर्धारित होती है, उसे तारीख पर बोर्ड रिजल्ट जारी कर देता है। - मिताली, 10वीं स्टूडेंटबोर्ड से अभी कोई रिजल्ट को लेकर लेटर या निर्देश नहीं आया है। कभी भी रिजल्ट जारी हो सकता है। एक दिन पहले हम लोगों को सूचना आएगी।- अजीत दीक्षित, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई