रैली निकाल बच्चों ने शिक्षा के लिए किया प्रेरित
- सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने में जन सहभागिता की आवश्यकता- बीआरसी प्रमुख
- प्राथमिक विद्यालय, लोहरपुरवा के बच्चों ने विभिन्न गांवों का किया भ्रमण GORAKHPUR : सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 06-14 वर्ष वर्ग के समस्त बच्चों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकलपित है। शासन की मंशा है कि उक्त वर्ष वर्ग के अंदर आने वाले समस्त बालक और बालिकाओं को विद्यालय में नामांकन कराकर, उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। इसके लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। इसी क्रम में कई ग्रामीण इलाकों से सर्व शिक्षा अभियान के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें स्कूल के बच्चों ने बैनर, पोस्टर और तख्तियों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। कैंपियरगंज में स्टूडेंट्स ने दिखाया उत्साहकैम्पियरगंज ब्लॉक के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, लोहरपुरवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनजागरुकता रैली निकाली। इसमें बच्चों ने अध्यापकों और शिक्षामित्रों के नेतृत्व में उत्साहपूर्वक रैली निकाली। जिसमें स्थानीय लोगों व अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैम्पियरगंज बीआरसी प्रमुख घनश्याम यादव व संकुल प्रभारी वेद धर दुबे ने बच्चों की ओर से स्कूल चलो अभियान जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कि या। इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सर्व शिक्षा अभियान को सफल बनाने में जन सहभागिता की नितांत आवश्यकता है। समाज के सभी जागरुक लोगों को इस अभियान में अपना योगदान प्रदान करना चाहिए, तभी सर्व शिक्षा अभियान की सार्थकता सिद्ध होगी। साथ ही लोगों से अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में भेजने की अपील भी की। रैली में विद्यालय के बच्चे अपने साफ-सुथरे गणवेश, जूते-मोजे, टाई-बेल्ट, तिरंगा टोपी व परिचय पत्र धारण कर उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
इस रैली के माध्यम से अध्यापकाें ने लोहरपुरवा, केवटलिया, रेहरवा, मोहलीपुरवा, दिनकपुरवा, कोइरीपुरवा आदि गांवों में घूम-घूम कर अभिभावकों से अपने बच्चों को शिक्षित करने का विशेष आग्रह किया। संकुल प्रभारी वेद धर दूबे ने अपनी बातें रखीं। रैली को प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय, लोहरपुरवा की उषा द्विवेदी ने संबोधित किया। इस दौरान सहायक अध्यापक नवनाथ यादव, दीपचन्द, नीलम, राधा देवी, रसोइया रामदयाल, मंजू, राधिका, रमावती समेत गांव के प्रबुद्ध नागरिक व अभिभावक अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे। बॉक्स - गोला में बैनर-पोस्टर संग किया जागरुकगोला बाजार - स्थानीय ब्लॉक के ककरही गांव में स्थित पूमावि और प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को स्कूल चलो रैली निकली गई। इसे संकुल प्रभारी हरीश मिश्र व ग्राम प्रधान देवानंद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों के हाथों में बैनर-पोस्टर व तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली पुन स्कूल प्रांगण में आकर समाप्त हो गई। इस दौरान साधना देवी, सुदेश कुमार, किरन त्रिपाठी, सविता राय, नीलम मिश्र, विष्णु दत्त मिश्र, चंद्रभूषण यादव, मनोज कुमार, उपेन्द्र पासवान, दिलीप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
तिलौली में बच्चों ने किया जागरुक प्राथमिक विद्यालय तिलौली के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत मंगलवार को जागरुकता रैली निकाली। इसका शुभारंभ एसडीएम चौरीचौरा ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली ग्राम तिलौली से बरइपार व बसडीला होते हुए विद्यालय पहुंची। रैली में प्रधान अध्यापक अल्पा निगम, सहायक अध्यापक विजय प्रताप चन्द, राहुल गुप्ता, के साथ बीआरसी सह समन्वयक चन्द्र प्रकाश शुक्ला, ग्राम प्रधान केदारनाथ यादव, लेखपाल संगम कुमार, कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहे। सरदार नगर में निकली जागरुकता रैलीचौरीचौरा सरदार नगर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चौरा प्रथम के सभी शिक्षकों व बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत प्रभात फेरी कर रैली निकाली। इसमें विद्यालय कके बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे अपने हाथ में तख्ती पर लिखे नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। को लिये थे। अभियान का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन चौधरी ने किया। इस रैली में सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह, मंजूला व प्रतिभा चौधरी आदि का अहम सहयोग रहा।
स्कूल चलो अभियान के तहत निकली जनजागरुकता रैलीगोपालपुर- गोला विकास खंड के पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय बनवारपार, भिटहां के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत मंगलवार को स्कूल चलो रैली निकली। जिसे चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में करीब 250 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। जो हाथों में बैनर-पोस्टर व तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिस पर 'पढे़गा इंडिया तो बढे़गा इंडिया', 'पढ़ेगी लड़की, रोशनी है घर की' लिखे थे। रैली भिटहा, बनवारपार, खोपापार, लड़सड़ा, मुंगवार, पड़ौली होते हुए पुन: भिटहां स्कूल पर आकर समाप्त हो गई। रैली में संकुल प्रभारी राजीव मिश्रा, सुरेश, रामधनी, पवन, शिवेन्द्र नारायण, विजेन्द्र, सदानंद, अखिलेश, दिनेश, सन्तोष, विनित, अनिल, विद्यासागर, राजेन्द्र, जुगनू, संदीप, रंगीलाल, छोटेलाल, मोती विश्वकर्मा, मुकेश दुबे, जनार्दन यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय ऊंचा गांव से स्कूल चलो रैली कैंपस से निकाली गई। यह पक्का-धुरियापार में सड़क होते हुए पूरे गांव का चक्कर लगाने के बाद स्कूल पर जाकर समाप्त हो गई। रैली को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद कन्नौजिया व प्रधानाध्यापिका अनीता राय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रविशंकर राय, हेमन्त कुमार, आशुतोष यादव, बृजमोहन मौर्य आदि उपस्थित रहे।