- बोर्ड एग्जाम की टेंशन भी दरकिनार, खूब हुड़दंग के साथ मनेगा रंगो का त्योहार

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : होली सेलिब्रेशन में किसी तरह की अड़चन और टेंशन भला कैसे बर्दाश्त होगी। होली का जश्न चारों ओर शुरू हो चुका है। इस क्लोजिंग मंथ मार्च ने एक तरफ जहां मार्केटिंग सेक्टर्स में होली का रंग फीका करने पर उतारू है, वहीं बोर्ड एग्जाम ने स्टूडेंट्स के सामने मुश्किल खड़ी कर दी हैं। हर बार सामने आने वाली इस परमनेंट प्रॉब्लम को गोरखपुराइट्स ने साइडलाइन करने का डिसीजन लिया है। ऐसे में इस बार होली की हुड़दंग पिछली होलियों के मुकाबले काफी अलग होगी। इस दौरान सारी टेंशन और व‌र्क्स को छोड़ गोरखपुराइट्स अपने बीते बचपन की तरह एक ही रंग में रंगे नजर आएंगे।

प्राइवेट सेक्टर्स ने टेंशन को ताख पर रखा

मार्च का मंथ प्राइवेट सेक्टर के लिए किसी बड़ी जंग से कम नहीं होता। इस दौरान जहां टारगेट कंप्लीट करने के लिए उनके सिर पर तलवार लटकी रहती है, वहीं दूसरी ओर अपने इंक्रीमेंट और प्रमोशन की भी टेंशन बनी रहती है। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा। प्राइवेट सेक्टर के वर्किंग इंप्लाइज ने भी इस बार होली के जश्न को प्रियॉरिटी देने का फैसला कर लिया है। एक दिन सभी टेंशन और प्रॉब्लम दर किनार रहेगी और फैमिली मेंबर्स और दोस्तों संग होली का जश्न होगा।

बोर्ड का भी कोई डर नहीं

बोर्ड एग्जाम का दौर चल रहा है। सभी स्टूडेंट्स के दिलो दिमाग में इस दौरान सिर्फ एग्जाम फोबिया छाया रहता है। इस बार बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स भी होली सेलिब्रेशन के लिए पहले से प्रिपेयर हैं। इसके लिए उन्होंने होली के फौरन बाद होने वाले पेपर को पूरी तरह से प्रिपेयर कर लिया है। उन्होंने इस बार की होली को सेलिब्रेट करने की पूरी तैयारी भी कर ली है। स्टूडेंट्स की मानें तो इस बार पूरे जोश के साथ होली सेलिब्रेट की जाएगी।

एग्जाम की प्रिपरेशन काफी पहले से कर रही थी। इसलिए इस होली खूब मस्ती होगी।

यशोश्री लाट, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

होली के दौरान मस्ती तो बनती है। एग्जाम की तैयारी है, बस रिवीजन करना है, वह एग्जाम के दिन भी हो जाएगा। होली सेलिब्रेशन का जबरदस्त प्लान है।

पीयुष तिवारी, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

किसी न किसी का बोर्ड एग्जाम तो हमेशा ही पड़ता है। मगर एग्जाम के लिए हम साल भर पढ़ते हैं, जबकि होली एक दिन सेलिब्रेट की जाती है। सिर्फ रीविजन करना है तो एग्जाम की टेंशन क्यों लें।

श्यामा चौरसिया, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

इस बार एग्जाम की वजह से मैं गांव नहीं जा सका, लेकिन गोरखपुर में भी मस्ती के साथ होली सेलिब्रेट होगी। फिजिक्स का पेपर पूरी तरह से तैयार है, बस एक निगाह डालनी है।

मयंक शुक्ला, आरपीएम एकेडमी

टारगेट की टेंशन तो पूरे साल बनी रहती है। ऐसे में फेस्टिवल क्यों खराब किया जाए। पहले होली सेलिब्रेशन होगा, उसके बाद वर्क की टेंशन। क्लोजिंग में तो अभी काफी दिन बाकी है।

विवेक श्रीवास्तव, प्रोफेशनल

Posted By: Inextlive