रूम को लेकर दिखाई दादागिरी
- केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के पोर्टिको में हुई घटना
- हॉस्टल रूम को लेकर हुई थी कहासुनी, फ्राइडे को बढ़ा मामला GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हॉस्टल रूम को लेकर स्टूडेंट्स के बीच मारपीट हो गई। एमएसएसी सेकेंड इयर के स्टूडेंट ने एक जूनियर स्टूडेंट की रॉड से जमकर पिटाई की। डीडीयू के उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ट्रीटमेंट करा कर नियंता मंडल के सदस्यों ने घायल स्टूडेंट को कैंट पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है। थर्सडे को हुई थी कहासुनीदेवेंद्र पताप सिंह डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एमएससी फर्स्ट इयर का स्टूडेंट है। उसने हॉस्टल रूम के लिए अप्लाई किया है। देवेंद्र थर्सडे को संतकबीर हॉस्टल में रूम एलॉटमेंट से रिलेटेड जानकारी करने पहुंचा था। संतकबीर हास्टल में ही एमएससी सेकेंड इयर स्टूडेंट चंद्र प्रकाश तिवारी रहता है। रूम को लेकर दोनों की बहस हो गई, सतीश ने देवेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया। मामला यही नहीं थमा, अगले दिन फ्राइडे दोपहर करीब क्ख् बजे सतीश चार-पांच लड़कों के साथ केमेस्ट्री डिपार्टमेंट के पोर्टिको के पास पहुंचा और देवेंद्र को पीटना शुरू कर दिया। उस पर रॉड से कई वार किए गए। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे नियंता मंडल के चीफ प्राक्टर डॉ। सतीश पाण्डेय और डॉ। एके दीक्षित ने किसी तरह से मामले को टेकओवर किया।
विवादों में रहता है संतकबीर हॉस्टल डीडीयू के संतकबीर हॉस्टल में पीजी स्टूडेंट्स के रूम एलॉटमेंट का प्रॉसेस चल रहा है। हॉस्टल एलॉटमेंट को लेकर हमेशा से ही संतकबीर हास्टल विवादों के घेरे में रहा है। चाहे कमरा नंबर क्00 का मामला हो या फिर क्0क् का, इन कमरों के एलॉटमेंट के लिए स्टूडेंट्स में होड़ मचती है। स्टूडेंट्स का यह मानना है कि जो इन कमरों में रहता है, वह यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन का प्रेसिडेंट या वाइस प्रेसिडेंट होता है। इस मामले में भी ऐसी ही सुगबुगाहट की बात सामने आ रही है। देवेंद्र प्रताप सिंह ने रूम एलॉटमेंट के लिए अप्लाई किया है। सतीश चंद्र तिवारी रूम नं। 7म् में रहता है। हॉस्टल में कुल क्ब्8 कमरे हैं। एलॉटमेंट का प्रॉसेस चल रहा है। सतीश द्वारा देवेंद्र की पिटाई के मामले में कार्रवाई की जाएगी। डॉ। एके दीक्षित, सुप्रिटेंडेंट, संतकबीर हॉस्टल घायल छात्र का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस मामले में जांच-पड़ताल जारी है। विजय राज सिंह, प्रभारी, कैंट थाना