फर्जी ढंग से लेकर चला गया मार्कशीट
-डीडीयूजीयू के हिंदी डिपार्टमेंट की छात्रा ने क्लर्क पर लगाया लापरवाही का आरोप
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के हिंदी डिपार्टमेंट में पढ़ने वाली एक छात्रा की मार्कशीट दूसरा छात्र नोड्यूज कराकर फरार हो गया। जब छात्रा सोमवार को अपनी मार्कशीट लेने आई तब जाकर प्रकाश में आया। मार्कशीट लेने आई छात्रा ने हिंदी डिपार्टमेंट के क्लर्क और सेंट्रल लाइब्रेरी के क्लर्क पर लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्रा ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जांच की मांग की है। छात्रा ने लगाया लापरवाही का आरोपकूड़ाघाट की रहने वाली प्रतिमा त्रिपाठी एमए सेकेंड इयर की मार्कशीट लेने यूनिवर्सिटी के हिंदी डिपार्टमेंट में पहुंची। छात्रा से क्लर्क ने नो ड्यूज करने की बात कही। इसके बाद छात्रा ने सेंट्रल लाइब्रेरी से नो ड्यूज करवाया। जब छात्रा मार्कशीट लेने हिंदी डिपार्टमेंट पहुंची तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। राहुल नाम के लड़के द्वारा प्रतिमा की मार्कशीट ली जा चुकी थी, जबकि नो ड्यूज में रोल नंबर गलत दर्ज था। छात्रा का आरोप था कि बिना किसी वेरिफिकेशन के छात्रा की मार्कशीट को किसी दूसरे को कैसे दे दिया गया।
कैसे कर सकता है कोई फर्जीवाड़ावैसे यह फर्जीवाड़ा हैरान करने वाला है। मार्कशीट लेने के लिए यूएसबी नंबर या फिर स्टूडेंट्स का नाम वेबसाइट पर फिल करना होता है। इसके बाद उसका एडमिट कार्ड शो करने लगेगा। राहुल नाम के लड़के ने इसी का फायदा उठाकर छात्रा का एडमिट कार्ड निकाल लिया। एडमिट कार्ड पर छात्रा का नाम और पिता का नाम मेंशन होता है। ऐसे में नो ड्यूज के लिए राहुल नाम के छात्र ने सेंट्रल लाइब्रेरी के क्लर्क से फर्जी ढंग से नो ड्यूज कराकर हिंदी डिपार्टमेंट से छात्रा का मार्कशीट निकलवा लिया। अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार राहुल नाम के शख्स ने छात्रा की आखिरकार मार्कशीट क्यों निकाली।
नियम के मुताबिक, नो ड्यूज के लिए जब कोई एडमिट कार्ड और नो ड्यूज सर्टिफिकेट दिखाता है तो उसे मार्कशीट दी जाती है। छात्रा की मार्कशीट के मामले में हुआ फर्जीवाड़ा, बेहद गंभीर मामला है। -प्रो। जर्नादन, एचओडी, डीडीयूजीयू