- कोल इंडिया की स्ट्राइक के असर के लग रहे कयास

- 2 की जगह 4 से 5 घंटे तक गुल हुई बिजली

- बक्शीपुर और तारामंडल एरिया में 10 घंटे गुल रही बिजली

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कई महीनों से पटरी पर चल रही एवरेज बिजली सप्लाई वेंस्डे को अचानक ट्रैक से उतर गई। हालात इतने बुरे हो गए कि वेंस्डेको गोरखपुराइट्स 9 घंटों तक बिजली से महरूम रहे। अचानक हुई कटौती के पीछे सिटी में चर्चा है कि कोल इंडिया की स्ट्राइक का असर अभी से दिखने लगा है। इस बारे में बिजली विभाग के अफसरों से बात की गई तो उनका कहना था कि पूर्वाचल में करीब 1 सप्ताह तक के लिए कोयला मौजूद है। ऐसे में बिजली सप्लाई को लेकर कोई प्रॉब्लम पब्लिक को झेलनी नहीं पड़ेगी। हालांकि आई नेक्स्ट की पड़ताल में पता चला कि अनपरा और पारीछा यूनिट में खराबी के चलते कटौती हुई है। दोनों यूनिट में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम्स के चलते दिक्कत आई है, उम्मीद है कि एक-दो दिन में बिजली व्यवस्था पटरी पर लौट?आएगी।

रोस्टरिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड

अभी तक एक रोस्टरिंग के नाम पर अधिकतम दो घंटे बिजली गुल होती थी, लेकिन वेंस्डे को रोस्टरिंग ने नया रिकार्ड बना दिया।

पहली रोस्टरिंग ट्यूज्डे नाइट 11 - 2 बजे

दूसरी रोस्टरिंग वेंस्डे सुबह 9.15 - 11.15 बजे

तीसरी रोस्टरिंग दोपहर 1 - 5 बजे

चौथी रोस्टरिंग शाम 7 - 8 बजे

मोहद्दीपुर में फिर आई खराबी

मोहद्दीपुर से तारामंडल और बक्शीपुर सब स्टेशन को बिजली सप्लाई करने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन में सुबह 11.15 बजे खराबी आ गई। इस वजह से दोनों सब स्टेशन से जुड़े करीब 35 हजार घरों में सुबह 9.10 बजे से लेकर 12.30 बजे तक बिजली गुल रही। जैसे ही रोस्टरिंग के बाद बिजली आई, 30 मिनट बाद फिर रोस्टरिंग के कारण 1 बजे बिजली गुल हो गई जो शाम 5 बजे लौटी। रामनगर गांव में फॉल्ट होने के कारण रामनगर, भरवलिया, लहसड़ी और रानीबाग एरिया में भी ट्यूज्डे नाइट 2 बजे से लेकर वेंस्डे दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रही। वहीं हुमायूंपुर एरिया के 20 से अधिक घरों में रोस्टरिंग के बाद रात को दो बजे लो वोल्टेज की प्रॉब्लम खड़ी हो गई। लोग कंप्लेंट करते रहे, लेकिन दोपहर 1 बजे जाकर लो वोल्टेज की प्रॉब्लम समाप्त हुई।

अनपरा में 4 और परीछा में 6 दिन के लिए कोयला है। कुछ टेक्निकल खराबी आने के कारण अनपरा और परीछा की कुछ मशीनें बंद थीं। उनके चालू होते ही बिजली सप्लाई की हालत में सुधार हो जाएगा।

संजय अग्रवाल, एमडी यूपी पावर कॉर्पोरेशन

बिजली की जितनी उपलब्धता है, उतनी बिजली सप्लाई की जा रही है। कोयले की कमी का असर जब ग्रिड पर पड़ेगा, तब बिजली कटौती हो सकती है। संभावना है कि एक दो दिन में सप्लाई सामान्य हो जाएगी।

डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन

Posted By: Inextlive