Gorakhpur News : नए वार्डों में स्ट्रीट लाइट का प्रपोजल, टीम को किया अलर्ट
गोरखपुर (ब्यूरो)। पथ प्रकाश व्यवस्था में लगी 48 सदस्यीय टीम को निर्देश दिए गए हैं कि शिकायत मिलते ही स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि 300 स्ट्रीट लाइट आ गई हैं। कंप्लेन के हिसाब से उन्हें वार्डों में लगाया जाएगा। 3-4 कंप्लेन डेली बता दें, पब्लिक बंद स्ट्रीट लाइट की शिकायत आईजीआरएस या कंट्रोल रूम (1533, मोबाइल नंबर 8810709390) में कम रही है। कंट्रोल रूम में हर दिन 3-4 कंप्लेन आ रही हैं, जिनमें से कुछ का निस्तारण हो जा रहा है, तो कुछ पेंडिंग हैं। शहर भर में 30,136 स्ट्रीट लाइट लगी हैं। इनमें स्ट्रीट लाइट, एलईडी लाइट, हाई मास्क लाइट और फैंसी लाइट शामिल हैं। नगर निगम के नए वार्ड रानीडीहा खोराबारबडग़ोसंझाईमोहनपुरगुलरिहाहरसेवकपुरभरवलियादेवी प्रसाद नगर गायघाट
हमारे वार्ड मे कभी लाइट ठीक रहती है तो कभी खराब हो जाती है। जब हम इसकी कंप्लेन करते हैं तो हमारी परेशानी तो दर्ज कर ली जाती है, लेकिन कुछ कार्यवाही नहीं की जाती। नगर निगम को जनता की प्रॉब्लम पर ध्यान देना चाहिए। सौरभ सोनकर, वार्ड 20
हमारे वार्ड मे कुछ जगह तो लाइट सही है और कुछ जगह बंद है। रात में दिक्कत होती है। नगर निगम में भी कंप्लेन करने का कोई फायदा नहीं है। ज्यादातर लाइटें बंद ही हैं। इस पर नगर निगम व संबंधित अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। एसके पोद्दार, शाहपुर300 लाइटें आ गई हैं। डिमांड के हिसाब से वार्डों को भेजी जा रही हैं। नये वार्डों के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है। जल्द ही वहां भी लाइटें प्रोवाइड कराई जाएंगी।दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त