लापरवाही की भेंट चढ़ रही स्काडा योजना
104 की जगह लगे केवल 37 ट्रांसफॉर्मर
- शहर में अगस्त तक लगने थे 104 ट्रांसफॉर्मर - कई एरिया में लो वोल्टेज और लोकल फॉल्ट बनी है प्रॉब्लम - एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में बनी हुई है प्रॉब्लम GORAKHPUR: बिजली विभाग बिजली आपूर्ति और फाल्ट ठीक करने के साथ ही साथ अन्य कार्यो में भी लापरवाही और लेटलतीफी करता है। विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। पिछले एक साल से शहर में 104 नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना थी। जनवरी में शुरू हुई यह योजना अगस्त माह तक पूरी कर लेनी थी, लेकिन अगस्त समाप्त होने में आठ दिन बचे हैं, अभी तक केवल 37 ट्रांसफॉर्मर ही लग पाएं है, जिसके कारण शहर के एक दर्जन मोहल्लों में लो वोल्टेज और ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं लगातार हो रही हैं और पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लो वोल्टेज व ओवर लोड एरिया में लगाने थे ट्रांसफॉर्मर
शहर में पिछले लगभग एक साल से स्काडा योजना के तहत कार्य चल रहा है। इस योजना में लाइन विस्तार के कार्य के अलावा, नए एरिया, ओवरलोडेड एरिया और लो वोल्टेज वाले एरिया में 104 नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना थी। योजना में के तहत शहर के बाहरी और घनी बस्तियों में इन ट्रांसफॉर्मर्स को लगाया जाना था। उसके बाद दूसरे चरण में नए एरिया में लगाने की बात थी। इसमें प्रमुख रूप से बिछिया, रानीबाग, पादरी बाजार, शिवपुर सहबागंज, महुईसुघरपुर, बगहाबाबा रोड, जाफरा बाजार, हूमायुंपुर, धर्मशाला बाजार, जेल बाईपास रोड सहित नए एरिया नंदानगर, रानीडिहा, भरवलिया, महेसरा के अलावा रामगढ़ताल एरिया में बढ़ रही नई कॉलोनियों में इन ट्रांसफॉर्मर्स को लगाना था, लेकिन अभी तक केवल राप्तीनगर और जेल बाईपास एरिया में यह ट्रांसफॉर्मर्स लगाया गया है।
यहां है यह प्रॉब्लम एरिया प्रभावित पब्लिक प्रॉब्लम सिंघाडि़या 10 हजार अक्सर जल जा रहा ट्रांसफॉर्मर बिछिया 15 हजार लो वोल्टेज की प्रॉब्लम हूमायुंपुर 10 हजार लो वोल्टेज की प्रॉब्लमरानीबाग 8 हजार लो वोल्टेज की प्रॉब्लम
एचएन सिंह चौराहा 3 हजार अक्सर जल जा रहा ट्रांसफॉर्मर आजाद चौक 1 हजार अक्सर जल जा रहा ट्रांसफॉर्मर शास्त्रीपुरम 2 हजार अक्सर जल जा रहा ट्रांसफॉर्मर