आईजी के निर्देश पर पुलिस जिले के बदमाशों के घर-घर जाकर उनका सत्यापन कर रही है. इस अभियान के अतंर्गत रामगढ़ताल थाने की पुलिस एक बदमाश के घर पहुंची. वहां बदमाश के परिवार के लोग बेटे की फीस बुक और रिजल्ट लाकर दिखाने लगे. उन्होंने बताया अब चिंटू के बदमाश पिता सारे गलत काम छोड़कर बच्चे को काबिल बनाने के लिए पढ़ाने के साथ ही अच्छे संस्कार दिलवा रहे हैं. इसी तरह जिले के अन्य थानों की पुलिस जब बदमाशों के घर पहुंची तो वहां परिवार के लोग दुहाई देते दिखे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जिले के सभी थानों में वांछित, लूट, छिनैती, चोरी करने वाले बदमाश वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं, यह जानने के लिए सत्यपान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत 436 बदमाशों के घर जाने पर पता चला कि अधिकांश घर के बाहर पेंट पालिश का काम कर रहे हैं। उनके परिवार वालों ने वीडियो कॉल करके काम करते हुए उनसे बात भी कराई, ताकि पुलिस को संतुष्टि मिल सके। कैंट एरिया के 139 बदमाश गए बाहर


कैंट सर्किल की अगर बात करें तो यहां 359 में से 139 बदमाश वर्तमान समय में प्रदेश के दूसरे जिलों में काम कर रहे हैं। वहीं, कई बदमाशों ने गोरखपुर में रहकर ही काम शुरू कर दिया है। उनके परिवार के लोगों को पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कहीं अपराध नाम आया तो संरक्षण देने के आरोप में उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। इस दौरान 11 ऐसे भी बदमाश मिले, जिनकी मौत हो चुकी है। सत्यापन के दौरान पकड़ाया चोर

एम्स थाने की पुलिस अभियान के अंतर्गत नंदानगर दरगहिया निवासी वांछित अमरधन चौहान के घर पहुंची। पुलिस को चोरी में वांछित अमरधन चौहान घर पर मौजूद मिला। उसके पास से 1170 रुपए और एक चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि 11 नंवबर को सैनिक कुंज की इंद्रावती सिंह के घर चोरी हुई थी। उनके घर से चोर ने बक्से का ताला तोड़कर गहने और रुपए उड़ा दिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इससे संबंधित अभियुक्त अखिलेश पासवान को अरेस्ट किया, तब अमरधन का नाम पूछताछ में सामने आया था। तभी से अमरधन की पुलिस को तलाश थी। अपराध कर जेल जा चुके बदमाशों का सत्यापन कराया जा रहा है। वह वर्तमान समय में क्या कर रहे हैं, उनकी कमाई का साधन क्या है, यह सारी जानकारी उनके घर जाकर पुलिस एकत्रित कर रही है।कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive