राज्य महिला आयोग की सदस्य ने दर्ज किये बयान
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू एनएसएस छेड़छाड़ प्रकरण की जांच राज्य महिला आयोग, उ.प्र ने शुरू कर दी है। राज्य महिला आयोग, उ.प्र की सदस्य जुबैदा चौधरी ने वेंस्डे को रजिस्ट्रार ऑफिस में एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ। अजय शुक्ला के लिखित बयान दर्ज किए। वहीं कमेटी हाल में यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारियों से भी इस संदर्भ में बयान लिए। मामले की निष्पक्ष जांच हो इसके लिए उन्होंने अनशन पर बैठे अमर पासवान से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद इस घटना से जुड़ी एनएसएस वालेंटियर्स और अंग्रेजी डिपार्टमेंट की महिला टीचर के उत्पीड़न मामले में भी पीडि़त महिला के बयान दर्ज किए। इसके बाद उन्होंने बताया कि इस मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसलिए इस मामले में चाहे कोई कितना ही पहुंच वाला क्यों न हो, यदि वह दोषी है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी।