Municipal Elections 2023 : ये कैसा अपडेशन... नया इलेक्शन, पुरानी लिस्ट 2017 इलेक्शन के कैंडिडेट्स की लिस्ट शो हो रही
गोरखपुर (ब्यूरो)।सर्च करने पर 2017 इलेक्शन के कैंडिडेट्स की लिस्ट शो हो रही है। इस समस्या को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने राज्य निर्वाचन कार्यालय, लखनऊ से दिशा-निर्देश मांगा है। न मेयर कैंडिडेट की जानकारी, न पार्षद की बता दें, 4 मई को चुनाव है। इसे लेकर 11-17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली। सभी दावेदारों ने अपने-अपने दस्तावेज (शपथ पत्र, शैक्षिक योग्यता, संपत्ति का विवरण, आपराधिक विवरण) मैनुअली जमा कर दिए हैैं, लेकिन यह राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://sec.up.nic.in पर अपलोड नहीं हैैं। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद न तो मेयर पद के उम्मीदवारों की सूची दिख रही है और ना ही पार्षद की। पहले जान लेते थे सारे रिकॉर्ड
पहले के चुनावों में आम मतदाता भी अपने प्रत्याशी को उसके शपथ पत्र के आधार पर जान लेता था, लेकिन इस बार यह अवसर मतदाता को नहीं दिया गया है। नामांकन करने वाले किसी भी प्रत्याशी का शपथ पत्र सार्वजनिक नहीं है। पहले के चुनावों में शपथ पत्र सार्वजनिक हो जाने से पब्लिक भी आसानी से प्रत्याशी की शिक्षा, संपत्ति व आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी कर लेती थी।
अपलोड शपथ पत्र सार्वजनिक नहीं किए जाने के मामले में राज्य निर्वाचन की तरफ से मार्गदर्शन मांगा गया है। वेबसाइट को अपडेट करने का काम प्रक्रियाधीन है। राजेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी