ग्राहकों के साथ मिलकर देंगे मात
GORAKHPUR: कोरोना वायरस (कोविड-19) के दुष्परिणामों को देखते हुए स्टेट बैंक के शीर्ष मैनेजमेंट ने अपने ब्रांचेज में सुरक्षा व रोकथाम के लिए एक विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। प्रशासनिक कार्यालय गोरखपुर के डीजीएम पीसी बरोड़ ने बताया कि बैंकिंग हमारे देश की अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग है। देश का सबसे बड़ा बैंक होने के नाते हम इस संकट की घड़ी में भी अपने कंज्यूमर्स के साथ रहेंगे। हमें न सिर्फ कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतनी है बल्कि अपने ग्राहकों को भी अवेयर करना है।
बैंक में रखा गया सेनेटाइजरबरोड़ ने बताया कि सभी बैंक परिसरों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा सेनेटाइजर व हाथ धोने के लिए साबुन रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। सभी इंप्लाईज को इंट्री व एग्जिट करते समय हाथ धोने के निर्देश दिए गए हैं। भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक राजीव रंजन प्रकाश ने बताया कि मास्क और हैंड ग्लब्स यूज करने का निर्देश दिया गया है।