शहर के भीतर चौराहों पर लेफ्ट लेन में खड़ा होना महंगा पड़ सकता है. लेफ्ट लेन में खड़े होकर रोड ब्लॉक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी पूरी हो चुकी है. चौराहों पर लगे आईटीएमएस के कैमरों की मदद से चालान काटकर ऐसे लोगों से जुर्माना वसूल किया जाएगा. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जल्द ही व्यवस्था लागू की जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। शहर के चौराहों पर आईटीएमएस के जरिए ट्रैफिक का संचालन शुरू कर दिया गया है। चौराहों पर जेब्रा क्रासिंग भी बनाए गए हैं। जेब्रा क्रासिंग पर व्हीकल खड़ी करने वालों के साथ ही लेफ्ट लेन में व्हीकल खड़ी करने वालों को ट्रैफिक पुलिस चेतावनी दे रही है। लेफ्ट लेन में व्हीकल खड़े होने से ट्रैफिक बाधित होता है। इससे बाईं तरफ जाने वाले लोगों को भी सिग्नल खुलने का इंतजार करना पड़ता है। पीछे तक लंबी लाइन लग जाती है। आईटीएमएस से करते आगाह, अब काटेंगे चालान
बाईलेन को खाली करने के लिए आईटीएमएस के कैमरों से निगरानी करते हुए लाउडस्पीकर के जरिए मैसेज दिया जाता है। कंट्रोल रूम में बैठे ऑपरेटर लोगों से लेफ्ट लेन खाली करने की अपील करते हैं। करीब एक पखवारे यह अभियान चल रहा है। लेकिन जल्द ही इस चेतावनी को अमल में ला दिया जाएगा। लेफ्ट लेन में कम से कम पांच फिट जगह खाली न छोडऩे पर कार्रवाई होगी। इसके लिए चौराहों पर मौजूद ट्रैफिक जवानों को प्रॉपर गाइड किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive