- सेंट एंड्रयूज कॉलेज में बीएड सेशन और ओ लेवल कोर्स का किया गया शुभारंभ

GORAKHPUR:

सेंट एंड्रयूज कॉलेज में ट्यूज्डे को कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट 'ओ' लेवल कोर्स की शुरुआत हुई। इस दौरान बीएड सेशन 2015-17 का शुभारंभ भी किया गया। इस दौरान बीएड डिमार्टमेंट के 10 साल पूरे होने पर कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गेनाइज किए गए, जिसमें स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लोग तो कई प्रकार के होते हैं

सेंट एंड्रयूज कॉलेज के एसेंबली हॉल में ऑर्गेनाइज इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ। महेंद्र सिंह रहे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोग तो कई प्रकार को होते हैं, लेकिन आप शिक्षण संस्थाओं में ज्ञान योग अथवा ज्ञान प्राप्त करने के लिए आते हैं, इसलिए अपने गुरू से शिक्षा प्राप्त कर उनके मार्गदर्शन से अपने व्यक्तित्व को सर्वागिण विकास करते हैं और जीवन में सफल होते है।

नौकरी में मददगार है ओ लेवल कोर्स

कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट में 'ओ' लेवल कोर्स को लेकर डॉ। मीनाक्षी जॉन ने बताया कि यह कोर्स स्टूडेंट्स के कॅरियर के लिए काफी लाभप्रद है। ओ लेवल कोर्स करने के बाद जहां स्टूडेंट्स को नौकरी दिलाने में मददगार साबित होगी। वहीं इस कोर्स की पिछले कई दिनों से स्टूडेंट्स की तरफ से डिमांड होती रही है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। जेके लाल ने बताया कि नये पाठ्यक्रम के तहत शुरू हो रहे बीएड 2015-17 सेशन की शुरूआत कर दी गई है। दो वर्षीय बीएड से स्टूडेंट्स के बीच जबरदस्त उत्साह नजर है। वहीं बीएड डिपार्टमेंड के 10 वर्ष पूरे होने का श्रेय जहां टीचर्स और बच्चों को जाता है। वहीं हम सभी एक जिम्मेदारी है कि इसे आगे और बढ़ाए।

ज्ञान के अभाव में व्यक्ति है अशिक्षित

कंप्यूटर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इन दिनों यह सबसे अहम चीज हैं। दुनिया से अगर मुकाबला करना है, तो स्टूडेंट्स को इसके लिए तैयार होना पड़ेगा। स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद डॉ। अर्चना लाल ने स्टूडेंट्स को संबोधित कर उनका उत्साह वर्धन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। जेके लाल ने सभी गेस्ट का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। मीनाक्षी जॉन और डॉ। रेखा रानी मिश्रा ने किया। इस अवसर पर वीपी सिंह, डॉ। एसके राय समेत अनेक टीचर्स एवं स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive