- शाहपुर एरिया का झरना टोला कांड

- पीडि़त जवान ने पत्र लिखकर मांगा था न्याय

GORAKHPUR: बहुचर्चित झरना टोला हत्याकांड की जांच नये सिरे से शुरू हुई। पीडि़त ने भारत सरकार के उच्च पदस्थ अफसरों को पत्र भेजकर जांच की मांग की थी। केंद्र सरकार के साथ-साथ उसने प्रदेश सरकार से पत्‍‌नी, बच्चों की हत्या का खुलासा करने की मांग उठाई है। जवान के पत्र का असर नजर आने लगा है। एक तरफ जहां मुकदमे की धाराएं तरमीम कर ली गई हैं। वहीं दूसरी ओर रविवार को एसएसपी लव कुमार ने मौका मुआयना किया।

31 जुलाई को मिली थी डेड बॉडी

शाहपुर, झरना टोला थाड़ो लाइन में सीआरपीएफ जवान जवाहर लाल ने मकान बनवाया है। मकान में उसकी पत्‍‌नी रजिया, बेटी पूनम और रुबी और बेटा अनूप रहते थे। 31 जुलाई की सुबह चारों की डेड बॉडी मिली। सिर में चोट में पहुंचाकर उनकी हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि पूनम के साथ ज्यादती की गई। आशंका बनी कि इस राज को छिपाने के लिए सभी को मार डाला गया। पुलिस की सुस्ती से परेशान जवान ने विभिन्न जगहों पर पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की। एक अक्टूबर को उसने पत्र भेजा।

रविवार को एसएसपी ने किया मुआयना

एक साथ चार लोगों के मर्डर में पुलिस खाली हाथ है। रजिया के एकाउंट से रुपए निकालने के सिवा कोई जानकारी नहीं जुटा सकी। इससे करीब 70 दिनों बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो सका। रविवार को दोबारा पुलिस झरना टोला पहुंची। करीब आधे घंटे तक एसएसपी मौके पर रहे। दोबारा क्राइम सीन क्रियेट किया गया ताकि वारदात को समझने में सहूलियत मिले। उधर एटीएम से रुपए निकालने और रेप की धारा मुकदमे में बढ़ाकर पर्चा काटा गया।

झरना टोला कांड में जांच पड़ताल की जा रही है। अभियुक्तों के अरेस्ट होने पर मामले का खुलासा किया जाएगा।

मानिक चंद सरोज, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive