30 दरोगा हुए इधर-उधर
- एसएसपी ने की कई दरोगाओं की पोस्टिंग
- खाली पड़ी चौकियों पर नियुक्त हुए प्रभारी GORAKHPUR: पुलिस लाइन में रहकर थानों, चौकियों की राह देख रहे दरोगाओं और हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने पोस्टिंग का आदेश दिया। इनमें एसआई विशेष श्रेणी भी शामिल हैं। शुक्रवार को जारी आदेश में 30 लोगों को नई जगहों पर तैनाती मिली। एसएसपी ने कहा कि इससे कानून व्यवस्था सुधारने में मदद मिलेगी। इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज को कार्यभारइंस्पेक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी बनाए गए। झंगहा से लाइन हाजिर एसओ उपेंद्र यादव को कोतवाली थाना पर एसएसआई की जिम्मेदारी मिली। गुलरिहा से हटाए गए एसओ जयवर्द्धन सिंह को एसएसपी ने एसएसआई कैंपियरगंज नियुक्त किया। एसआई देवेंद्र लाल को पुलिस चौकी बेनीगंज का प्रभार दिया गया। पांडेय हाता चौकी प्रभारी निर्भय नारायण सिंह को खोराबार थाना के फलमंडी, फलमंडी चौकी प्रभारी संजय सिंह को गुलरिहा थाना के भटहट चौकी पर तैनात किया गया। इसके अलावा आठ हेड कांस्टेबल को विभिन्न थानों, चौकियों और विभागों में तैनाती मिली।
इन दरोगाओं को मिली तैनाती -एसआई राजेंद्र प्रसाद मिश्रा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धर्मशाला -एसआई वीरेंद्र कुमार यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बलुआ-एसआई चमन गिरी पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नगर निगम
-एसआई दयाराम यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नखास -एसआई जयश्री सिंह यादव थाना खजनी से चौकी प्रभारी उनवल -एसआई शैलेंद्र कुमार राय पुलिस लाइन से बरगदवां पुलिस चौकी -एसआई अजय कुमार श्रीवास्तव खोराबार से चौकी प्रभारी मजनू -एसआई शत्रुजीत सिंह पुलिस लाइन से रहमत नगर पुलिस चौकी प्रभारी -एचसीपी संतोष कुमार पुलिस लाइन से थाना कोतवाली