फोटो

- बोले, पुलिस पब्लिक मिलकर करे काम तो अपराध का नहीं रहेगा नामो निशान

SAHJANWA:

एसएसपी अनंतदेव ने गुरुवार को सहजनवां और हरपुर थाने में एस-7 और एस-10 के गठन के बाद उसकी मीटिंग ली। पुलिस अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ बैठक में उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया। ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को भी उसके कर्तव्य और अधिकार बताए। एसएसपी ने कहा कि यदि पुलिस पब्लिक मिलकर काम करे तो अपराध का नामोनिशान मिटाया जा सकता है।

अपने झगड़े आप सुलझाएं

एसएसपी ने कहा कि अपने झगड़े आप खुद सुलझा सकते हैं। इससे आगे चलकर आपको कोर्ट कचहरी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इन्हीं छोटी मोटी समस्याओं का निस्तारण करने के लिए एस-7 का गठन किया गया है। जिन गांवों में हमारे हिन्दू और मुस्लिम भाई रहते हैं वहां के भी छोटे छोटे विवाद कभी-कभी जातीय समीकरण में उलझकर माहौल बिगाड़ देते हैं। इस तरह की घटना से बचने के लिए एस 10 का गठन किया गया है। एस-10 में 5 हिन्दू 5 मुस्लिम सदस्य होंगे। बैठक में एसपी ग्रामीण बृजेश सिंह, सीओ कैम्पियरगंज रोहित सिंह सहजवान, एसओ सहजनवां यादवेन्द्र पाल, एसओ हरपुर श्यामबिहारी, एसआई चन्द्रकान्त पाण्डेय, संजय सिंह, सहजनवां चेयरमैन कमलेश फौजी, सहजनवां ब्लॉक प्रमुख रामप्रकाश शुक्ला, पाली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह, सपा विधानसभाध्यक्ष रामनाथ यादव, भाजपा नेता युधिश्ठिर सिंह, परशुराम शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive