एसएसपी ने मांगी 10 दिन की मोहलत
- विधायक, व्यापारी नेता ने जूस पिलाकर खत्म कराया अनशन
- अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने बनाई स्पेशल टीम GORAKHPUR: तारामंडल एरिया में धर्मेद्र जायसवाल उर्फ दारा हत्याकांड का खुलासा 10 दिन में होगा। इसके लिए एसएसपी ने स्पेशल टीम का गठन किया है। एसपी क्राइम इस टीम का नेतृत्व करेंगे। इस आश्वासन पर फ्राइडे को कलेक्ट्रेट में चल रहा अनशन खत्म हो गया। ग्रामीण विधायक विजय बहादुर यादव और व्यापारी नेता सीताराम जायसवाल ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। पीडि़त फैमिली की सुरक्षा करेगी पुलिसधर्मेद्र जायसवाल हत्याकांड के खुलासे के लिए फैमिली मेंबर्स, उनके समर्थक तीन दिनों से कलेक्ट्रेट में अनशन कर रहे थे। फ्राइडे को पुलिस अफसरों ने इसको गंभीरता से लिया। एसएसपी ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। उन्होंने पीडि़त परिवार को सुरक्षा देने, असलहों के लाइसेंस के ट्रांसफर कराने में मदद सहित कई आश्वासन दिए। व्यापारी नेता सीताराम जायसवाल ने डीएम रंजन कुमार से बात करके मुआवजा देने की मांग की। विधायक विजय बहादुर यादव ने प्रदेश सरकार से बात करके पीडि़त परिवार को मदद दिलाने को कहा। प्रशासनिक शर्तो पर लोगों ने अनशन खत्म कर दिया। अनशन में उ। प्र। उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना, रामाशंकर जायसवाल, प्रकाश सिंह अनिल, मख्खन लाल गोयल, उमेश मोदी, चौरीचौरा के दीपक जायसवाल, हरेंद्र जायसवाल, नीतिन कुमार, शीतल पांडेय, सुरेंद्र जायसवाल, विजय कुमार, नगर निगम के उप सभापति मनु जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।