जेल पर मुलाकातियों की चेकिंग, पकड़े गए संदिग्ध
- एसएसपी ने कराई मुलाकातियों की तलाशी
- आधे घंटे की कार्रवाई में चेक हुई आईडी GORAKHPUR: मंडलीय कारागार में बंदियों से मिलने पहुंचे मुलाकातियों की अचानक जांच हुई। वेंस्डे दोपहर एसएसपी और एसपी सिटी जेल पहुंचे। हालांकि इस दौरान सिर्फ बाहर ही लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया। एक माह के भीतर यह तीसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। पुलिस की सक्रियता से बंदियों में खलबली मची रही। जेल पर अचानक पहुंची पुलिस की टीमवेंस्डे दोपहर अचानक एसएसपी दिलीप कुमार, एसपी सिटी सतेंद्र कुमार भारी फोर्स के साथ जेल पर पहुंचे। मेनगेट पर बंदियों से मुलाकात करने आए लोगों की लाइन लगी थी। मुलाकातियों की सघन जांच के साथ ही उनसे पूछताछ की गई। मुलाकात के लिए लगाए गए पहचान पत्र की जांच कराई गई। बंदियों के लिए लाए गए सामान को भी पुलिस ने टटोला। इस दौरान संदेह के आधार पर सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
शातिरों से मिलने आए लोगों पर हुआ शकजांच के दौरान पुलिस ने जिन सात लोगों को हिरासत में लिया, उनमें छह लोग दो शातिरों से मिलने पहुंचे थे। लूट के आरोप में जेल में बंद अमन से मिलने तीन युवक पहुंचे थे। एक अन्य मामले में बंद जनार्दन यादव से मिलने के लिए तीन लोगों ने पर्ची लगाई थी। पुलिस ने सभी छह लोगों को हिरासत में ले लिया। एक अन्य व्यक्ति के पहचान पत्र पर शक होने से पुलिस ने उसको भी रोक लिया। शक के आधार पर रोके गए सातों व्यक्ति बंदियों से मुलाकात नहीं कर सके। एक माह के भीतर दो बार जेल में चेकिंग हो चुकी है। डीएम और एसएसपी के छापे में मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थीं।
अचानक जांच पड़ताल की गई। इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। शाहपुर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। कोई गंभीर मामला मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी