- बकरीद के बाद छुट्टी के लिए लगी लाइन

- कार्ड लापता देखकर ठनका एसएसपी का माथा

GORAKHPUR: पुलिस कर्मचारियों को सिर्फ एप्लीकेश अवकाश नहीं मिल सकेगा। एप्लीकेशन के साथ- साथ छुट्टी कार्ड साथ रखना होगा। शनिवार को एसएसपी से छुट्टी लेने पहुंचे पुलिस कर्मी सासत में पड़ गए। एसएसपी ने पुलिस आफिस के बड़े बाबू को तलब किया तो वह बगले झांकने लगे.एसएसपी ने निर्देश जारी किया है कि पुलिस कर्मचारी अवकाश के लिए छुट्टी कार्ड साथ लेकर पेश हों।

बकरीद में अवकाश पर लगी थी रोक

बकरीद को देखते हुए पुलिस कर्मचारियों के अवकाश जाने पर रोक लगा दी गई थी। त्योहार बीतते ही पुलिस कर्मचारी अवकाश के लिए मारामारी करने लगे। इनमें कुछ ऐसे भी पुलिस कर्मचारी हैं जिनको संस्तुति मिल चुकी थी। लेकिन बीच में त्योहार पड़ा गया। शनिवार को नये कप्तान से मिलकर अवकाश स्वीकृत कराने के लिए कई पुलिसवाले पहुंचे। उनके हाथों में कार्ड न देखकर कप्तान ने सवाल पूछ लिया। सिपाहियों ने बता दिया कि छुट्टी कार्ड नहीं मिला है। एसएसपी ने पुलिस आफिस के बड़े बाबू को बुलाया तो पता लगा कि सभी को पीला कार्ड बांटा गया था। एसएसपी ने फौरन कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

अनुशासनहीनता में हुई ड्राइवर पर कार्रवाई

एसपी ट्रैफिक के ड्राइवर पर कार्रवाई को लेकर कुछ पुलिसवालों ने विरोध जताया है। बकरीद पर ड्यूटी से गायब रहने पर एसपी ट्रैफिक के ड्राइवर को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया था। लोगों ने कहा कि त्योहार के दिन गलत कार्रवाई की गई है। ड्राइवर ने अपनी जगह दूसरे ड्राइवर को जिम्मेदारी सौपी थी। दूसरे ड्राइवर ने ड्यूटी भी की, बावजूद इसके कार्रवाई की गई। एसएसपी ने कार्रवाई को सही बताया। कहा कि ये विभागीय अनुशासनहीनता है। अफसरों को जानकारी दिए बिना कोई खुद से विकल्प नहीं तय कर सकता है। इससे व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। ड्राइवर ने अपने डिप्टी एसपी को कोई जानकारी नहीं दी। खुद से ड्राइवर का इंतजाम कर लिया।

अवकाश के लिए छुट्टी कार्ड जरूरी होता है। इससे पता लग जाता है कि कांस्टेबल ने इसके पहले कितनी छुट्टी ली है। इसलिए नियमानुसार छुट्टी देने में सहूलियत होती है।

लव कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive