- पिपराइच के एसओ को एसएसपी की चेतावनी

- प्रिंसिपल आवास में डकैतों ने बोला था धावा

GORAKHPUR: डकैती में शामिल बदमाशों को पकड़ने की चुनौती एसओ के सामने खड़ी है। ख्ब् घंटे के भीतर बदमाशों को अरेस्ट करने की चेतावनी एसएसपी ने दी है। यदि बदमाश नहीं पकड़े गए तो थानेदारी भी छिन सकती है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं, लेकिन पुलिस को सुराग नहीं मिल सका है।

क्ब् फरवरी की रात बदमाशों ने दी थी दस्तक

पिपराइच के मुड़ेरी गढ़वा स्थित कोऑपरेटिव इंटर कालेज में प्रिंसिपल और टीचर्स का आवास है। क्ब् फरवरी की शाम प्रिंसिपल अपने घर चले गए। रात में टीचर की फैमिली मकान में सो रही थी। रात में बदमाशों ने धावा बोलकर लूटपाट किया। आलमारी तोड़कर बदमाश करीब ख्म् हजार नकदी ले गए। बदमाशों ने टीचर के बेटे और दो कर्मचारियों को पीटकर घायल कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचती। इसके पहले बदमाश फरार हो गए। इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका। पुलिस की अलग-अलग टीमें बिहार, बदायूं, एटा और शाहजहांपुर गई है। पिपराइच के बाद महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया जिलों में डकैती हुई। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करती रही। असली बदमाशों तक पहुंचने में कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। पिपराइच में डकैती को एसएसपी प्रदीप कुमार ने गंभीरता से लिया। उन्होंने ब्8 घंटे के भीतर बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive