अब और नहीं बर्दाश्त पुलिस का दुर्व्यवहार
- हर किसी से फोन पर भी शालीनता से करेंगे पुलिस वाले
- पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने मातहतों को दिए कड़े निर्देश GORAKHPUR: जनता हो जन प्रतिनिधि, हर किसी के साथ पुलिस शालीनता से पेश आएगी। किसी के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर पुलिस वाले जिम्मेदार होंगे और उन पर कार्रवाई की जाएगी। जनता और जन प्रतिनिधियों के थाने आने, उनके फोन करने पर ठीक से बात सुनने का निर्देश एसएसपी रामलाल वर्मा ने दिया। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में अधिकारियों, थाना प्रभारियों की बैठक में एसएसपी ने साफ कर दिया कि अब पब्लिक से पुलिस वालों का और दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कैंट थाना की घटना का जिक्र करते हुए कड़े लफ्जों में चेतावनी दी। स्पेशल पुलिस टीम करेगी छापेमारीजिले में अवैध कच्ची शराब बिकने और खनन की शिकायतों को एसएसपी ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि जहां पर भी ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं। उन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध खनन और कच्ची शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। जनपद मुख्यालय से टीम भेजने पर यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित थानेदार जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा एसएसपी ने कई अन्य बिंदुओं पर मातहतों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वांटेड बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने टीम गठित करने को कहा।
इन बातों पर जोर - थानों की गोपनीय पुस्तिका पर हर हाल में लिखापढ़ी की जाए। - जमानत पर छूटे, बदमाशों की सूची बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। - वांटेड बदमाशों की तलाश के लिए अलग से पुलिस टीम गठित की जाए। - लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाकर खत्म किया जाए। - कर्मचारियों के बीट आवंटन, उनको दिए गए कार्यों की समीक्षा हो। - सभी कर्मचारियों का मासिक सम्मेलन करके पुरस्कृत किया जाए। - विवादों को चिन्हित करके आवश्यक निरोधात्मक कदम उठाए जाएं। - पूर्व में हुए अपराध में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की जाए। किसी के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। हर व्यक्ति की बात शालीनता से सुनकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। - रामलाल वर्मा, एसएसपी