- खुलासा क्यों नहीं हुआ, बताएंगे थानेदार

- 2011 से लेकर 2014 का तक खंगाला जाएगा रिकार्ड

GORAKHPUR: अपराधों के खुलासे में लापरवाही थानेदारों पर भारी पड़ने वाली है। चार साल के भीतर जितने भी हुए काम बकाया रह गए। उनको पूरा करने की जिम्मेदारी थानेदारों को निभानी पड़ेगी। नवागत कप्तान पुरानी घटनाओं को लेकर पूरी तरह से फोकस हैं। हिनीयस क्राइम के मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होने वाली है।

कप्तान तक पहुंचने लगी थानेदारों की करतूत

जिले में हुई पुरानी वारदातों में लापरवाही की शिकायत एसएसपी तक पहुंची है। एसएसपी को बताया गया कि हाल के दिनों में हुई लूट, मर्डर, रेप, छिनैती सहित अन्य घटनाओं के खुलासे में थानेदार लापरवाही कर रहे है। घटनाओं के बाद थानेदार जांच की धीमी रफ्तार चलते हैं। किसी भी स्तर से जवाब तलब होने पर गोलमोल जवाब देते हैं। नये एसएसपी के कार्यकाल में ऐसा नहीं हो पाएगा। नये मामलों के साथ पुराने मामलों में जवाबदेही तय होगी। इसके लिए रिकार्ड जुटाना शुरू कर दिया गया है।

क्राइम मीटिंग में जारी करेंगे निर्देश, नहीं चलेगी मनमानी

फ्राइडे को नवागत एसएसपी दफ्तर पहुंचे। दफ्तर के कर्मचारियों से जानकारी लेने के साथ वे पब्लिक से भी मिले। नये कप्तान से मिलने वालों का तांता भी लगा रहा। परिचितों के साथ ही फरियादी भी पहुंचे। लोगों की पीड़ा सुनने के बाद कप्तान को लगा कि थानेदार काम नहीं कर रहे हैं। इस वजह से उन्होंने जल्द ही क्राइम मीटिंग बुलाने का संकेत दिया। एसएसपी ने साफ कहा कि शिकायतें क्यों बढ़ी हैं। इसकी जांच कराई जाएगी जिस स्तर से लापरवाही हुई होगी। उसकी जवाबदेही तय की जाएगी।

पेडिंग पड़े मामलों को निपटाने पर पूरा जोर देंगे। जिन घटनाओं का वर्क आउट नहीं हुआ। उनके खुलासे के लिए काम किया जाएगा।

दिलीप कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive