'ध्रुव जैसी भक्ति और विश्वास से मिलेंगे भगवान'
- चौरी खास में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का छठवां दिन
CHAURI CHAURA: चौरी चौरा क्षेत्र के ग्राम सभा चौरी खास में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन पं। शिवनंदन शास्त्री ने श्रद्धालुओं को ईश्वर प्राप्ति का द्वार दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रभु को पाना चाहते हैं तो उनके प्रति अपार भक्ति और विश्वास होना चाहिए। दृढ़ निश्चय के बिना जीवन में किसी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते तो भगवान तक कैसे पहुंच पाओगे? दृढ़ भक्ति होनी चाहिएपं। शिवनंदन शास्त्री ने कहा कि मनुष्य के जीवन में दृढ़ भक्ति की होनी चाहिए। तभी वह शिखर तक पहुंच सकता है। जैसे माता सुनीति के पुत्र ध्रुव ने किया था। भक्त प्रहलाद ने किया था। माता सेवरी ने भी यही निश्चय कर भगवान को पाया। उन्हें विश्वास था कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी एक दिन उनकी कुटिया में आएंगे। प्रभु श्रीराम उन्हें बिसारेंगे नहीं। सार यही है कि प्रभु में अपार भक्ति होनी चाहिए और उन्हें पाने का भरोसा व पाने के लिए दृढ़ निश्चय होना चाहिए। यह हो तो भगवान जरूर मिलेंगे। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। प्रमुख रूप से कथा ब्यास पं। हेमन्त तिवारी, सतीश तिवारी, धर्मदेव तिवारी, नीरज तिवारी, ओमनरायण तिवारी, शिवम पाठक, संचीत श्रीवास्तव, आचार्य दशरथ पांडेय, शैलेश, रत्नेश, गोपाल, अजय, रामू, दीपू, रविन्द्र पासवान, राजेश, राहुल आदि की मौजूदगी रही।