खुशखबरी: 2300 में लीजिए हवाई सफर का मजा
- 4 अक्टूबर से शुरू होगी स्पाइस जेट की उड़ान सेवा
- दिल्ली, कोलकाता व गुवाहाटी के लिए होगी उड़ान - मात्र 2300 रुपए में शुरू हुई प्रमोशनल टिकट की बुकिंग GORAKHPUR: गोरखपुरराइट्स के लिए एक खुशखबरी है। स्पपाइस जेट ने गोरखपुर से अपने उड़ान की घोषणा कर दी। यहां से दिल्ली, कोलकाता व गुवाहाटी के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट 4 अक्टूबर से उड़ान भरने लगेगी। सोमवार को गोरखपुर पहुंची स्पाइस जेट अधिकारियों की टीम ने यह घोषणा की है। इतना ही नहीं शुरुआती दिनों में पैसेंजर्स को सस्ते हवाई सफर का ऑफर देकर एयरलाइन ने अब हवाई सफर हर किसी के लिए काफी आसान कर दिया है। प्रमोशन बुकिंग के तौर पर आप गोरखपुर से दिल्ली व कोलकाता के लिए मात्र 2300 रुपए में ही टिकट मिलेगा। शुरू हुई टिकटों की बुकिंगस्पाइस जेट की उड़ान के डेट की घोषणा होते ही इसके टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले यहां से होने वाली एयर इंडिया व जेट एयरवेज की फ्लाइटों में कभी इतनी सस्ती उड़ान का मौका नहीं मिला था। इसे देखते हुए कंपनी ने प्रमोशन टिकट के तौर पर मात्र 2300 रुपए में गोरखपुर से दिल्ली व कोलकाता का हवाई सफर कराने का निर्णय लिया है। सोमवार से ही इसके टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई। हालांकि अभी इसके रेग्यूलर फेयर की घोषणा नहीं की गई है।
गोरखपुर बना स्टेशन सोमवार को यहां सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचे स्पाइस जेट के अधिकारियों ने यहां स्टेशन बनाने को भी हरी झंडी दे दी है। हालांकि यहां स्टपाइस जेट के स्टेशन बनाने का काम काफी पहले से चल रहा था, लेकिन सोमवार को इसकी अधिकारिक पुष्टि भी हो गई। इससे अब सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि कोलकाता व गुवाहाटी के लिए भी हवाई सफर आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं आने वाले समय में यहां से काठमांडू के लिए भी स्पाइस जेट की उड़ान शुरू होगी। डेली हाेगी उड़ान इस सेवा की एक सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसकी उड़ान यहां से डेली होगी। इसके शुरू होने से यहां से दिल्ली के लिए आने-जाने वाले पैसेंजर्स के लिए अब एक नहीं बल्कि दो फ्लाइटों का विकल्प हो जाएगा। यह होगी टाइमिंग। कोलकाता से गोरखपुर की उड़ान - सुबह 9.50 बजेगोरखपुर पहुंचने का समय - सुबह 11.30 बजे
गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान - सुबह 11.50 बजे दिल्ली पहुंचने का समय - दोहपर 1.45 बजे दिल्ली से गोरखपुर की उड़ान - दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचने का समय - शाम 3.55 बजेगोरखपुर से कोलकाता की उड़ान - शाम 4.15 बजे
कोलकाता पहुंचने का समय - शाम 5.50 बजे कोलकाता से गुवाहाटी की उड़ान - शाम 6.20 बजे ----------- 30 सितंबर से रोजाना होगी एयर इंडिया की फ्लाइट इसके साथ ही यहां से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया ने भी एक अहम फैसला लिया है। 30 सितंबर से एयर इंडिया की फ्लाइट भी यहां से रोजाना उड़ान भरेगी। मौजूदा समय में यह फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ छह दिन ही यहां से उड़ान भरती है। इसका नया शेड्यूल भी आ गया है। संभव है कि 30 सितंबर से इसके उड़ान की टाइमिंग भी चेंज हो सकती है।