स्पाइस जेट को मिली हरी झंडी, 4 से उड़ान
- स्पाइस जेट की उड़ान से एयरफार्स ने हटाई रोक, निर्धारित दिन से ही शुरू होगी उड़ान
- मजह डेढ़ घंटे की परमीशन पर शेड्ेयूल चेंज कर दो फ्लाइटों से मैनेज होगी टाइमिंग GORAKHPUR: गोरखपुराइट्स के लिए एक राहत भरी खबर है। 4 अक्तूबर से शुरू होने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट को एक बार फिर हरी झंडी मिल गई है। इससे अपने निर्धारित दिन 4 अक्तूबर से ही स्पाइस जेट की उड़ान शुरू होगी। मंगलवार को इसकी परमीशन मिलते ही एयरलाइंस की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हालांकि अब इस फ्लाइट का शेड्यूल चेंज हो गया है। जानकारों के मुताबिक, फ्लाइट को एयरफोर्स की ओर से महज डेढ़ घंटे के लिए ही परमीशन दिया गया है। ऐसे में अपने कंपनी अपने नए शेड्यूल के साथ दो फ्लाइटों की एक साथ उड़ान करने की तैयारी कर रही है। यह होगा फ्लाइट शेड्यूलकोलकाता से गोरखपुर पहुंचने का टाइम - दोहपर 1.30 बजे
गोरखपुर से दिल्ली की उड़ान - दोपहर 1.50 बजे दिल्ली से गोरखपुर की उड़ान - दोपहर 2.10 बजेगोरखपुर से कोलकाता की उड़ान - दोहपर 2.45 बजे