महायोगी गुरु गोरक्षनाथ सिविल एयरपोर्ट गोरखपुर से 1 जनवरी से स्पाइस जेट एयर लाइंस के विमान उड़ान नहीं भरेंगे. ऐसे में अब गोरखपुराइट्स के लिए मुंबई और दिल्ली का हवाई सफर महंगा हो सकता है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।अब गोरखपुर एयरपोर्ट से केवल इंडिगो और अलाएंस एयर के विमान ही पैसेंजर्स के लिए ऑप्शन के रूप में बचते हैं। ऐसे में टिकटों की बुकिंग में भी मारामारी होगी और फ्लाइट का फेयर हाई होने का चांस रहेगा। लिहाजा 1 फरवरी से हवाई सफर के लिए पैसेंजर्स अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार रहें। अयोध्या शिफ्ट हुई स्पाइस जेटस्पाइस जेट के सेल्स मैनेजर मनीष सिंह ने बताया कि अयोध्या में नए स्टेशन की शुरुआत हो रही है। मैन पावर कम होने के कारण अभी गोरखपुर से स्पाइस जेट की उड़ान बंद की जा रही है। आगे फिर हम लोग गोरखपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। यहां से आगे विचार करके फिर उड़ान शुरू कराएंगे। अयोध्या से 8 शहरों के लिए डायरेक्ट उड़ान


मनीष ने बताया कि अयोध्या से 8 शहरों के लिए डायरेक्ट स्पाइस जेट के विमान उड़ान भरेंगे। इसमे दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरू, अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, पटना और दरभंगा शहर का नाम शामिल है। पैसेंजर्स को अयोध्या एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी। आठों शहरों के लिए स्पाइस जेट ने शेडयूल जारी कर दिया है और टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।मुंबई और दिल्ली भरती है उड़ान

स्पाइस जेट का विमान वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान भरता है। गोरखपुर एयरपोर्ट से 1:35 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट 2:10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पहुंचती है। वहीं, गोरखपुर से 2:50 बजे उड़ान भरकर फ्लाइट 3:55 बजे दिल्ली पहुंचती है। हम लोगों की कुछ नई एयरलाइंस कंपनियों से बात चल रही है। प्रयास सफल हुआ तो समर वेकेशन में गोरखपुर से नई कंपनियों की हवाई सेवा शुरू जाएगी। एक जनवरी से स्पाइस जेट की फ्लाइटें गोरखपुर से बंद हो रही हैं। अहमद माज, डायरेक्टर, रॉयल टूर ट्रैवलगोरखपुर में स्पाइस जेट की फ्लाइटें बंद होने की जानकारी मिली है। एक फरवरी से अब टिकट भी नहीं बुक हो रहे हैं। ऐसे में पैसेंजर्स को दिल्ली, मुंबई जाना थोड़ा मंहगा हो सकता है। जब फ्लाइट पर लोड बढ़ेगा तो एयर फेयर भी बढ़ेगा।शिव कुमार मिश्रा, मैनेजर, होपफनगोरखपुर से स्पाइस जेट का बंद होना चिंता का विषय है। कई ऑप्शन होने पर पैसेंजर्स को राहत रहती है। अब केवल इंडिगो और अलाइंस एयर की ही फ्लाइट है, जिनके टिकट के लिए भाग-दौड़ मचेगी। जिससे टिकट के रेट भी बढ़ जाएंगे। निर्माण रॉय, डाएरेक्टर, सिग्नेचर ट्रैवलएयर फेयर में होने लगी वृद्धि

एक फरवरी के बाद से गोरखपुर से मुंबई और दिल्ली के टिकटों रेट में बढ़ोतरी दिखने लगी है। मुंबई का साधारण किराया 5400 रुपए है, जो फरवरी में 6 हजार से अधिक दिख रहा है। इसी तरह दिल्ली के टिकट के रेट में 200 से 500 रुपए की वृद्धि दिखने लगी है।

Posted By: Inextlive