- गोला एरिया में बुजुर्ग को जलाने का मामला

- दो के खिलाफ गोला थाना में दर्ज हुआ मुकदमा

GORAKHPUR: गोला एरिया में बुजुर्ग को जिंदा जलाने के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस अफसरों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी ग्रामीण के निर्देश पर स्पेशल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला के मर्डर के तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।

पहले बहू की हत्या, फिर ससुर पर हमला

गोला एरिया के महुआडार निवासी शिव सहाय का पड़ोसियों से भूमि विवाद चल रहा है। आरोप है कि इस विवाद को लेकर पड़ोसियों ने उनकी बहू कविता का मर्डर कर दिया। ट्यूज्डे इवनिंग वह खेत की तरफ गई थी। हाथ पांव बांधकर मर्डर करने के बाद डेड बॉडी फेंककर फरार हो गए। शिव सहाय के बेटे संदीप ने पत्‍‌नी की हत्या में राम सहाय, उनके बेटे वशिष्ठ उर्फ शेरू, विक्की, देवी और अखिलेश चंद उर्फ चन्नू के खिलाफ केस दर्ज किया। सैटर्डे नाइट अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग लेकर शिव सहाय थाने जा रहे थे। तभी आरोपियों ने रास्ते में घेरकर उनको आग के हवाले कर दिया।

बनाई स्पेशल टीम

बुजुर्ग को पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल पहुंचाया। एसपी ग्रामीण ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया। आरोपी अखिलेश उर्फ चन्नू और विक्की के खिलाफ हत्या के प्रयास, जानमाल की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया। रात में ही आरोपियों की तलाश में एसआई और कांस्टेबल की स्पेशल टीम लगा दी गई। उधर महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वशिष्ठ, देवी और राम सहाय को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस मामले में गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की तैयारी पुलिस कर रही है।

बुजुर्ग को जिंदा जलाने के आरोपियों की तलाश की जा रही है। तीन अन्य अभियुक्तों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया गया।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive